अलीगढ़: इस समय प्रदेश में जंगली जानवरों का आतंक मचा रखा है. बहराइच सहित कई जिले में भेड़िए लगातार हमला कर रहे हैं. वहीं, अब अलीगढ़ में भी भेड़िए के दस्तक देने का दावा ग्रामीणों ने किया है. जिले के गोंडा थाना क्षेत्र के जहरौली गांव के लोगों का कहना है कि भेड़िये ने दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया, जिससे गांव में दहशत का माहौल है. वहीं, वन विभाग की टीम ने भेड़िया न आने की बात कह रही है.
ग्रामीणों के अनुसार बुधवार रात को एक भेड़िया गांव में घुस आया, जिसने घर के आंगन के सो रहे एक बुजुर्ग समेत दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. जैसे तैसे बुजुर्ग और ग्रामीण ने अपनी जान बचाई. भेड़िया को देख परिजनों की चीख निकल गई. शोर शराबा होने पर भेड़िया भाग गया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भेड़िया को पकड़ने की गुहार लगाई है. वहीं, भेड़िया के डर की वजह से गांव के बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए भी नहीं जा रहे हैं.
जहरौली के रहने वाले सियाराम ने बताया किरात में वह अपने घर के बाहर सो रहे थे. अचानक से एक भेड़िया आया और हमला कर दिया. भेड़िए ने उनका हाथ अपने मुंह में ले लिया, जिससे उनकी उसकी की चीख निकल गई. आवाज सुनकर परिजन आए और बड़ी मुश्किलों से भेड़िये से बचाया. इसी गांव के बुजुर्ग घनश्याम सिंह ने बताया कि वह रात में खेत पर बनी ट्यूबल पर सो रहे थे. अचानक से भेड़िये ने आकर उनके हाथ पर हमला कर दिया. तुरंत ही उन्होंने दूसरे हाथ से उसका जबड़ा पकड़ लिया. भेड़िया ने दोबारा से जोर किया तो दूसरे हाथ से भी उसका झगड़ा पकड़ लिया. तब जाकर भेड़िए को झटका से दूर फेंका. जिससे वह गिर कर और भाग गया.
गांव के ही रहने वाले दिनेश का कहना कि बीती रात को भेड़िया जैसा कोई जानवर आया था. जिसने रात में ग्रामीणों के ऊपर हमला कर दिया. गांव के दो लोग घायल हो गए हैं. साथ ही जंगली जानवर के हमले से भैंस, बकरी समेत अन्य जानवर को भी घायल कर दिया है. जिला प्रशासन भेड़िये को पकड़ने के लिए टीम की भेज, ताकि गांव के लोग भय मुक्त हो सके. भेड़िया की वजह से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. डर की वजह से छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल भी नहीं जा रहे हैं.
वन विभाग टीम के अधिकारी सरवीर भारती का कहना है कि एक गांव में भेड़िया आने की सूचना मिली थी. गांव में टीम तैनात की गई है. जहरौली गांव में भेड़िया का कोई निशान नहीं मिला है न ऐसा कुछ प्रतीत हो रहा है कि गांव में भेड़िया आया था. गांव में जो घायल हुए हैं, उनसे ऐसा प्रतीत होता है कि किसी कुत्ते ने उनको काट लिया है. वन विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है कि भेड़िया है या कोई अन्य जानवर.