भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज 8 नवंबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला आज रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। जबकि इस मैच के लिए टॉस 8:00 बजे होगा। इस पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना काफी मुश्किल होने वाला है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया के आलराउंडर हार्दिक पांड्या को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलेगी।
दरअसल, टीम इंडिया की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में दो तेज गेंदबाजों को डेब्यू का मौका मिल सकता है। सीरीज के पहले मैच में भारत के लिए यश दयाल और विजयकुमार वैशाख डेब्यू कैप पहन सकते हैं। वहीं संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। बता दें कि इससे पहले संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी ओपनिंग किया था, जहां उन्होंने शतकीय पारी खेली थी।
फिर आगे बढ़ते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर नजर आ सकते हैं। जबकि चौथे नंबर पर तिलक वर्मा क्रीज पर उतर सकते हैं। फिर पांचवें नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को देखा जा सकता है। हालांकि हार्दिक के अलावा टीम के पास अक्षर पटेल के रूप में ऑलराउंडर का भी विकल्प मौजूद है। ऐसे में हार्दिक को ज्यादा तरजीह दिए जाने की उम्मीद है, लेकिन हो सकता है कि वह प्लेंइंग 11 का हिस्सा ना भी हो।
वहीं छठे नंबर पर फिनिशर के तौर पर जीतेश शर्मा और सातवें नंबर पर रिंकू सिंह को देखा जा सकता है। इसके बाद आठवें नंबर पर रवि बिश्नोई को मुख्य स्पिनर के तौर पर जगह मिल सकती है। गेंदबाजी विभाग में बिश्नोई के अलावा तीन तेज गेंदबाजों का चयन किया जा सकता है, जिसमें अर्शदीप सिंह, यश दयाल और विजयकुमार वैशाख शामिल हो सकता है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जीतेश शर्मा, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप खान, विजयकुमार वैशाख, यश दयाल।