मुंबई। बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे सलमान खान और गोविंदा एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। साल 2007 में आई फिल्म ‘पार्टनर’ में दोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। करीब 18 साल बाद अब यह जोड़ी फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।

नए प्रोजेक्ट में साथ करेंगे काम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान और गोविंदा जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट में साथ काम करने वाले हैं। हालांकि फिल्म का नाम और अन्य विवरण अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन इस खबर ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है। एक सूत्र के हवाले से कहा गया, “हां, दोनों सितारे एक साथ नए प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं। फिल्म अभी शुरुआती चरण में है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।”
‘बिग बॉस’ में साथ नजर आएंगे सलमान-गोविंदा
जानकारी के अनुसार, गोविंदा जल्द ही सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में बतौर गेस्ट शामिल होंगे। शो के दौरान दोनों की मज़ेदार केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों को देखने मिलेगी। इसी दौरान सलमान खान ने हिंट दी कि वह गोविंदा के साथ किसी खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसके बाद से फैंस के बीच “पार्टनर 2” को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
‘पार्टनर’ की जोड़ी फिर करेगी कमाल
फिल्म ‘पार्टनर’ (2007) का निर्देशन डेविड धवन ने किया था, जिसमें सलमान और गोविंदा की जोड़ी ने अपने कॉमिक टाइमिंग और नैचुरल एक्टिंग से दर्शकों को खूब हंसाया था। यह फिल्म उस समय ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी और आज भी दोनों कलाकारों की जोड़ी को फैंस याद करते हैं।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म
वर्तमान में सलमान खान अपनी नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने हाल ही में लद्दाख में शूटिंग पूरी कर मुंबई वापसी की है। इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं और इसमें चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका निभा रही हैं।













