संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में रविवार को दनकौर कस्बे में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक महिला की जान चली गई। झोलाछाप डॉक्टर ने इलाज के लिए क्लीनिक पर आई महिला को इंजेक्शन लगाया जिसके बाद महिला वहीं पर बेहोश हो गई और कुछ देर के बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों ने क्लीनिक पर डॉक्टर के खिलाफ हंगामा किया जिसके बाद आरोपी डॉक्टर मोके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, रविवार को दनकौर कस्बे के मोहल्ला प्रेमपुरी निवासी दयावती (55) के पैर में अचानक से चोट लग गई जिसमें से खून निकल रहा था। जिसके बाद वह दोपहर में घर के पास ही डॉक्टर के क्लीनिक पर चली गई जहां पर झोलाछाप डॉक्टर ने महिला को इंजेक्शन लगाया और उसके बाद महिला बेहोश हो गई। जब तक परिजन को समझ पाते तब तक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगा होते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
पैर में चोट लगने पर इलाज करने क्लीनिक पर गयी थी महिला
मोनू ने बताया कि उसकी मम्मी के पैर में चोट लगी गयी थी जिसके चलते हुए घर के पास ही एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर पट्टी करने चली गई। जहां पर डॉक्टर ने उसकी मम्मी दयावती को एक इंजेक्शन लगा दिया इंजेक्शन लगने के बाद वह बेहोश होकर पीछे गिर गयी और कुछ देर के बाद उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार के अन्य लोग भी क्लीनिक पर पहुंच गए और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ नाराज की दिखाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच आरोपी डॉक्टर मौका पाकर क्लीनिक से फरार हो गया। परिजनों के हंगामे को देखते हुए दनकौर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस करेगी कार्यवाई
वही दनकौर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की मौत के बाद परिजन क्लीनिक पर हंगामा कर रहे थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ आवश्यक की कार्यवाही की जाएगी।