संचार नाउ। यमुना प्राधिकरण ने एक नई पहल शुरू की है। इसके जरिये अधिसूचित ग्रामों व भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार मिल सकेगा। इसके लिए रोजगार पोर्टल शुरू किया गया है। अब इसके जरिये किसानों को बच्चों का डाटा तैयार किया जाएगा और उन्हें रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। बीते 20 दिसंबर को नोएडा एयरपोर्ट के प्रभावित ग्रामों के किसान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मिले थे। मुख्यमंत्री ने यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह व अन्य अधिकारियों को प्रभावित किसानों के बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कहा था।
दरअसल, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने विधानसभा के बजट सत्र में रोजगार का मुद्दा सदन में उठाया था। जिसके बाद अधिसूचित क्षेत्र के युवाओं का डाटा बेस तैयार करने के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की पहल पर यमुना प्राधिकरण के सभागार कक्ष में रोजगार पोर्टल लॉन्च किया गया। इस पोर्टल का मकसद युवाओं को रोजगार के साधन मुहैया कराना है। इस पोर्टल का मकसद कुशल और अकुशल युवाओं का डाटा बेस बनाना और योग्यता के आधार पर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिन किसानों ने इस प्रदेश और इस जनपद के विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए अपनी जमीनें दी हैं, उन किसानों के बच्चों को रोजगार मुहैया करने की दिशा में, यह पहल आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी।
यीडा के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने कहा कि जिन किसानों की जमीनों पर आज उद्योग धंधे स्थापित हो रहे हैं, इसलिए हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम उन किसानों के बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि इस रोज़गार पोर्टल को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन भी फॉर्म जमा किए जाने की व्यवस्था भी रोजगार पोर्टल में की गई है। इस मौके पर एसीईओ कपिल सिंह, एसीईओ नागेन्द्र प्रताप सिंह, ओएसडी शैलेंद्र सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, जीएम राजेंद्र भाटी, डीजीएम वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
ऐसे करे जॉब के लिए आवेदन
यमुना प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://yamunaexpresswayauthority. com पर क्लिक करते ही रोजगार पोर्टल का ऑपरेशन स्क्रीन पर दिखेगा। इस पर क्लिक करने पर आवेदन का पेज खुल जाएगा। यहां पर आवेदक को अपना नाम, पता, योग्यता, पहचान पत्र, डिग्री समेत अधिग्रहण से संबंधित धारा-11 का नक्शा इत्यादि अपलोड करने होंगे। साथ ही पोर्टल पर आवेदक को उसके कौशल समेत अन्य प्रतिभा के बारे में बताना होगा। पूरी जानकारी भरने के बाद आवेदन को अपनी एप्लीकेशन सबमिट करनी होगी, जिसके बाद वह सीधे यमुना प्राधिकरण के पोर्टल पर सेव हो जाएगी।