ग्रेटर नोएडा। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 9957.20 करोड़ रुपये के यमुना प्राधिकरण के बजट पर औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव एवं चेयरमैन अनिल सागर की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वीकृति की मुहर लगाई गई। यह प्राधिकरण का अब तक का सबसे बड़ा बजट है।

इन कार्यों पर खर्च होगा बजट
वित्त वर्ष 2023-24 के 5624.85 करोड़ रुपये के बजट के सापेक्ष 4332.35 करोड़ की वृद्धि हुई है। बजट की 80 प्रतिशत धनराशि जमीन अधिग्रहण और सेक्टरों के विकास पर खर्च होगी। शेष बीस प्रतिशत बजट राशि में प्राधिकरण ने नोएडा एयरपोर्ट के लिए 702.0 करोड़, नमो भारत रेल परियोजना के लिए 300 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।
आगामी वित्त वर्ष में प्राधिकरण ने 9992.24 करोड़ रुपये राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है। प्राधिकरण की नई योजनाओं में संपत्ति के आवंटन, आवंटियों व बकायेदारों से किस्तों के रूप में यह राजस्व वसूला जाएगा। प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2022-23में 501.46 करोड़ रुपये का लाभांश भी प्राप्त किया है।
6063 करोड़ की जमीन का अधिग्रहण करेगा प्राधिकरण
यमुना प्राधिकरण कार्यालय में हुई 80 वीं बोर्ड बैठक में 30 प्रस्ताव रखे गए थे। सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि लैंड बैंक और विकास परियोजनाओं पर केंद्रित करते हुए बोर्ड ने 2024-25 के बजट को स्वीकृति दी है। आगामी वित्त वर्ष में प्राधिकरण 6063 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण पर खर्च करेगा।
प्रदेश सरकार ने जमीन अधिग्रहण के लिए प्राधिकरण को 3279 करोड़ रुपये ब्याज मुक्त ऋण दिया है। प्राधिकरण ने चालू वित्त वर्ष में 972 करोड़ रुपये से 290 हे. जमीन क्रय की है। इसके अलावा प्रदेश सरकार से मिली राशि में 398 करोड़ से 120 हे. जमीन क्रय की है।
लैंड बैंक किया जाएगा तैयार
आगामी बजट में आवंटित राशि से कुल 3700 हे. का लैंड बैंक तैयार किया जाएगा। इससे प्राधिकरण को निवेशक, फर्म, क्लस्टर, एफडीआइ निवेश के लिए आवंटन को भूमि उपलब्ध होगी। सेक्टर चारए, पांचए, पांच, छह, सात, आठ, नौ, दस, टप्पल अर्बन सेंटर के अलावा सेक्टर 28,29, 32 में शेष भूमि क्रय करने के लिए कुल 11750 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
विकास एवं निर्माण कार्यों पर 1948.55 करोड़ रुपये खर्च किया जाएंगे। 702 करोड़ रुपये नोएडा एयरपोर्ट व तीन सौ करोड़ रुपये नमो भारत रेल परियोजना के लिए आवंटित किए गए हैं।
आगामी वित्त वर्ष में 9992.24 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य है। इसमें 7635.47 करोड़ रुपये संपत्ति के आवंटन से, 1650.50 करोड़ ऋण व 706.20 करोड़ अन्य राजस्व प्राप्तियां होंगी। सीईओ ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में प्राधिकरण ने 300 करोड़ रुपये ऋण से प्राप्त किया और 554.51 कराेड़ रुपये ऋण वापस किया है।













