संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा में बुधवार को यथार्थ हॉस्पिटल की ओर से वार्षिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह विशेष शिविर ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के पत्रकारों के लिए रखा गया, जिसमें ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, खून की जांच और ईको जैसी महत्वपूर्ण जांचें की गईं। इस शिविर ने पत्रकारों को स्वास्थ्य के महत्व का एहसास कराया और उन्हें स्वस्थ दिनचर्या अपनाने के लिए प्रेरित किया है। शिविर का उद्घाटन यथार्थ हॉस्पिटल के स्वास्थ्य जांच विभाग के प्रमुख डॉ. अश्विनी कंसल और जनसंपर्क प्रबंधक गुल मोहम्मद द्वारा किया गया। इस दौरान ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इस दौरान डॉ. अश्विनी कंसल ने कहा कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में स्वास्थ्य की नियमित जांच बेहद जरूरी है। छोटी सी अनदेखी बड़ी बीमारी का कारण बन सकती है। उन्होंने पत्रकारों को जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम, संतुलित आहार और सही दिनचर्या के महत्व पर भी विस्तार से जानकारी दी। वही गुल मोहम्मद ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य पत्रकारों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। पत्रकार समाज की आवाज़ बनकर चौबीसों घंटे काम करते हैं, इसलिए उनकी सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
इस मौके पर ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा पेशा है, जिसमें समय की कोई सीमा नहीं होती। खबरों की तलाश और रिपोर्टिंग में पत्रकार दिन-रात जुटे रहते हैं। ऐसे में वे अक्सर अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे पाते, जिसका असर लंबे समय में दिखाई देता है। वही प्रेस क्लब के महासचिव नितिन शर्मा व कोशाध्यक्ष कैलास चंद ने कहा कि यथार्थ हॉस्पिटल द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर से न सिर्फ पत्रकारों को जरूरी स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिली, बल्कि विशेषज्ञ डॉक्टरों से सही सलाह भी प्राप्त हुई। यह पहल पत्रकारों के लिए बेहद लाभकारी है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहने चाहिए।