ग्रेटर नोएडा, संचार नाउ |
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की बहुप्रतीक्षित आवासीय योजना RPS-09/2025 का ड्रा शुक्रवार 11 जुलाई को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। ड्रा का आयोजन इंडिया एक्सपोमार्ट सेंटर में किया गया, जिसे यमुना प्राधिकरण की वेबसाइट सहित संचार नाउ यूट्यूब चैनल पर लाइव वेबकास्ट के माध्यम से प्रसारित किया गया।
इस योजना के तहत कुल 54289 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 64 आवेदन अपात्र घोषित किए गए। अंततः 54225 पात्र आवेदकों को मुख्य ड्रा में सम्मिलित किया गया। वहीं, 39 बैंक खातों से एक से अधिक आवेदन पाए गए, जिन्हें ब्रोशर की शर्तों के अनुसार एकल आवेदन के रूप में मान्य किया गया।
भूखंडों का वितरण इस प्रकार रहा
- किसान एससी श्रेणी (200 वर्ग मी.) – 10 भूखंड | 95 आवेदक
- दिव्यांग किसान श्रेणी – 2 भूखंड | 8 आवेदक
- सामान्य किसान श्रेणी – 36 भूखंड | 412 आवेदक
- दिव्यांग श्रेणी (200 वर्ग मी.) – 11 भूखंड | 459 आवेदक
- सामान्य श्रेणी – 217 भूखंड | 53,251 आवेदक
ड्रा समिति और न्यायिक निगरानी
ड्रा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गई, जिसमें विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार भाटिया अध्यक्ष रहे। अन्य सदस्यों में अजय शर्मा, अशोक कुमार सिंह, राजेन्द्र भाटी, और मनीष सिंह जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
पर्चियों का मिलान मनोज कुमार सिंह, संजय सिंह और पंकज बतरिया जैसे तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया गया। पूरे ड्रा की न्यायिक निगरानी सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय न्यायाधीशों – अल्लाह रहम, अनिरुद्ध सिंह, और भंवर सिंह द्वारा की गई, जिससे प्रक्रिया की विश्वसनीयता और अधिक सुदृढ़ हुई।
रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध
ड्रा में चयनित आवेदकों की सूची आज शाम तक YEIDA की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवार अपने नाम और आवेदन क्रमांक के अनुसार सूची में खोज कर सकते हैं। यह ड्रा न केवल पारदर्शिता का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि लोग अब आवासीय योजनाओं में बढ़ते विश्वास और सहभागिता के साथ भाग ले रहे हैं।