ग्रेटर नोएडा (संचार नाउ)। यमुना प्राधिकरण किस सेक्टर 21 में इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनाई जा रही है इस फिल्म सिटी का निर्माण बोनी कपूर की बेव्यू कम्पनी व भूटानी समूह के द्वारा किया जाएगा। मंगलवार को यमुना प्राधिकरण के द्वारा फिल्म सिटी के पहले चरण की भूमिका पर पजेशन दिया जाएगा। यमुना प्राधिकरण में 1000 हेक्टेयर में फिल्म सिटी प्रस्तावित है जिसमें से पहले चरण में 230 हेक्टेयर में फिल्म सिटी का निर्माण किया जा रहा है। जबकि फरवरी में शिलान्यास किया जाएगा जिसमे सीएम योगी के शामिल होने की संभावना है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी का शिलान्यास जल्द ही होने वाला है। यह फ़िल्म नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर 21 में बनाई जा रही है। पहले चरण में 230 एकड़ में यह फिल्म सिटी विकसित की जाएगी। फिल्म सिटी में फिल्म स्टूडियो फिल्म इंस्टीट्यूट, एक्टिंग का इनडोर और आउटडोर वर्कशॉप, मनोरंजन पार्क, होटल, हॉस्पिटल, विला सहित फिल्म निर्माण से जुड़े हुए सभी इक्विपमेंट स्थापित किए जाएंगे।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यीडा में बनने वाली फिल्म सिटी बेव्यू कंपनी के द्वारा बनाई जा रही है। उनके द्वारा जमीन के लैंडयूज का नक्शा प्राधिकरण में जमा किया गया था जिसको कुछ संशोधन के साथ लैंडयूज को मंजूरी दे दी गई है। उसमें पांच तरह के अलग-अलग प्रकार होंगे जिनमे कमर्शियल, इंस्टीट्यूशन विला व होटल का लेआउट उनको सम्मिट करना है। उनका काफी अच्छा लेआउट है लेकिन उसमें हम लोग चाहते हैं कि एक बार यह ले आउट मुख्यमंत्री को भी दिखा दिया जाए। क्योंकि इसमें जो थीम है वह भारतीय संस्कृति व पौराणिकता को भी दर्शा रही है। अभी इनफॉर्मल डिस्कशन हुआ है लेआउट वह जमा कर दे तो 24 घंटे में उसको भी मंजूरी दे दी जाएगी।
सीईओ ने बताया कि मंगलवार को इंटरनेशनल फिल्म सिटी का पोजीशन दिया जाएगा। अभी कुंभ की व्यवस्था के चलते समय नहीं मिल पाएगा लेकिन फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में शिलान्यास हो जाएगा। पहले फेस में फिल्म सिटी 230 एकड़ में बनाई जा रही है जिसमें 40% कमर्शियल है जबकि 60% में फिल्म इंस्टीट्यूट, सेट लगाना, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, आर्टिस्ट के रहने की व्यवस्था, अस्पताल व विला सहित हॉस्पिटल की व्यवस्था बनाई गई है जिनकी विस्तृत जानकारी पजेशन देने के बाद साझा की जाएगी।