उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शुक्रवार से उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojna) का शुभारंभ होने जा रहा है. उज्ज्वला योजना के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) आज फ्री सिलेंडर वितरित करेंगे. योजना के शुभारंभ को लेकर लोकभवन में आज सुबह 11 बजे कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें योजना का आगाज होगा. समारोह के दौरान सीएम योगी सांकेतिक रूप से कुछ लाभार्थियों को खुद सिलेंडर वितरण भी करेंगे. हाल ही में कैबिनेट से स्वीकृत इस योजना के तहत प्रदेश के 1.75 करोड़ परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा. इस योजना में सरकार 2,312 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
आधार वेरीफाईड को मिलेगा लाभ
योजना के प्रथम चरण में आधार वेरीफाईड लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल का वितरण किया जाएगा. जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार वेरीफाई होते जाएंगे. वैसे-वैसे उनको निशुल्क सिलेंडर का वितरण किया जाएगा. योजना के तहत पहले लाभार्थी अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 किलो का सिलेंडर रिफिल प्राप्त करेगा. जिसके पांच दिन बाद ग्राहक के खाते में सब्सिडी की राशि आ जाएगी. यहां पर बता दें यह योजना केवल एक ही कनेक्शन पर लागू होगी.स्वच्छ ईंधन के प्रयोग की प्रवृत्ति बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को दो निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया है.
बताया जा रहा है कि प्रदेश में आधार सत्यापित लाभार्थियों की संख्या 60 लाख के करीब है. प्रथम चरण में इन्हें ही योजना का लाभ मिलेगा. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अक्टूबर से दिसंबर और जनवरी से मार्च के बीच दो एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया जाएगा. बता दें कि भाजपा ने पिछले विधान सभा चुनाव में जारी अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को होली और दिवाली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी.
जानिये कैसे मिलेगा योजना का लाभ
उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को कुछ प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी. जिसके बाद योजना लाभ लिया जा सकता है.
सबसे पहले https://popbox.co.in/pmujjwalayojana / की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके बाद वहां से एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा. जिसमें लाभार्थी को अपनी सारी डिटेल फिल करनी होगी. फॉर्म फिलप करने के बाद इसे नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर जमा करना होगा. इस दौरान उन्हें अपने साथ जरूरी डाक्यूमेंट जैसे राशन कार्ड, फोटो,मोबाइल नंबर ले जाना होगा.डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको उज्जवला के तहत नया कनेक्शन मिल जाएगा.