आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन सालों ने मिलकर अपने जीजा का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया. जीजा के हाथ-पैर बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंसकर उन्हें कार की डिग्गी में डाल दिया गया. हालांकि समय रहते पुलिस को सूचना मिल गई और घेराबंदी कर कार को रोक लिया गया. पुलिस ने जीजा को सुरक्षित बाहर निकाला और मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.
रस्सी से बांधकर डिग्गी में डाला
घटना खंदौली थाना क्षेत्र के खेरिया गांव की है. गुरुवार सुबह हरदेव सिंह नामक व्यक्ति अपने घर पर पूजा कर रहे थे, तभी उनके तीन सालों- राजपाल, सत्यपाल और धर्मवीर सहित पांच लोग वहां पहुंचे. उन्होंने हरदेव को पकड़ लिया, उनके हाथ-पैर रस्सी से कसकर बांध दिए और मुंह पर कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद हरदेव को कार की डिग्गी में डालकर अगवा कर लिया गया. सालों का आरोप था कि हरदेव अपनी पत्नी यानी उनकी बहन के साथ मारपीट करता है.
पुलिस ने की घेराबंदी, डिग्गी से निकाला बाहर
जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली, तुरंत आगरा-हाथरस मार्ग पर पड़रांव गांव के पास बैरिकेडिंग की गई. पुलिस ने संदिग्ध कार को रोका और डिग्गी खोलकर देखा तो उसमें हरदेव बंधे हुए बदहवास हालत में मिले. कार रुकते ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की होने लगी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और हरदेव को सुरक्षित बाहर निकाला.
दोनों पक्षों के अलग-अलग आरोप
हरदेव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनकी शादी 25 साल पहले हाथरस निवासी लक्ष्मी से हुई थी. उनका आरोप है कि पत्नी के मायके वाले उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं, इसी वजह से घर में विवाद होता रहता है. हरदेव के अनुसार, बुधवार को पत्नी से उनका झगड़ा हुआ था और अगली सुबह उनके सालों ने आकर उन्हें अगवा कर लिया.
दूसरी ओर, राजपाल और अन्य सालों का कहना है कि उनका जीजा हरदेव अक्सर उनकी बहन से मारपीट करता है. बुधवार को भी उसने पत्नी की बुरी तरह पिटाई की, जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उन्होंने दावा किया कि वे हरदेव को पुलिस के पास ही ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में झगड़ा बढ़ गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें हरदेव कार की डिग्गी में बंधे हुए नजर आ रहे हैं और पुलिस उन्हें बाहर निकाल रही है. डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. हरदेव की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है.