संचार न्यूज़। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन था। नामांकन के आखिरी दिन 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए कल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है जिनमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी, सपा व इंडिया गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी है।
दरअसल, गौतम बुध नगर लोकसभा के लिए द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। इसके लिए नामांकन की शुरुआत 28 मार्च से की गई थी जिसका चार अप्रैल को आखिरी दिन था। तीन मुख्य पार्टियों के अलावा 34 प्रत्याशियों ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया है जिनमें निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। इन सभी के लिए 5 अप्रैल को प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 8 अप्रैल को नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है।
गौतम बुध नगर लोकसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर महेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है इसके साथ ही सपा व इंडिया गठबंधन ने डॉक्टर महेंद्र नागर को प्रत्याशी बनाया है वही बहुजन समाज पार्टी ने राजेंद्र सोलंकी को मैदान में उतारा है। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला इन्हीं तीनों प्रत्याशियों के बीच होगा। इसके साथ ही इस लोकसभा के लिए कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन किए हैं।
मुख्य राजनीतिक दलों के अलावा इन पार्टियों ने भी मैदान में उतरे प्रत्याशी
मुख्य राजनीतिक पार्टियों के अलावा अन्य पार्टियों ने भी प्रत्याशी मैदान में उतारे है जिनमे अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मनीष कुमार द्विवेदी, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी के नरेश नौटियाल, जय हिंद नेशनल पार्टी के राजीव मिश्रा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी की कुमारी शालू, सुपर पावर इंडियन पार्टी के रण सिंह डूडी, नेशनल पार्टी के किशोर सिंह, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के नारावेदेश्वर, राजलोक पार्टी के शिवराज सिंह, आजाद अधिकार सेवा के यतेंद्र सिंह, अखिल भारत हिंदू महासभा के रणवीर चौधरी, भारतीय महासंघ पार्टी के प्रशांत भाटिया, सहयोगवादी पार्टी के आनंद शर्मा, वीरों के वीर इंडियन पार्टी के प्रकाश, जिज्ञासु भारतीय किसान पार्टी के गयादीन अहिरवार राष्ट्रीय जनता पार्टी के श्याम सुंदर शर्मा सहित अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।
ये निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी किया नामांकन
राजनीतिक पार्टियों के अलावा गौतम बुद्ध नगर लोकसभा के लिए निर्दलीय भी मैदान में है जिनमे शिवम आशुतोष, रोहतास गुप्ता, मोहम्मद मुमताज आलम, रितु सिन्हा, संजीव कुमार प्रवीण शर्मा महकर सिंह, बबली, संजय शर्मा, पराग कौशिक, गीता रानी शर्मा, नवीन चंद दुबे, सुनील गौतम महेश कुमार सोनी और प्रमोद अत्री सहित अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।
26 अप्रैल को मतदान व 4 जून को होगी मतगणना
इन सभी प्रत्याशियों के लिए गौतम बुद्ध नगर लोकसभा में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा इसके लिए प्रशासन व पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन किया जा रहा है। मतदान के बाद 4 जून को मतगणना की जाएगी और विजयी प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।