प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले गैंग को यूपी STF ने गिरफ्तार किया है. गैंग के 4 सदस्यों को कानपुर के सचेंदी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलवाने के नाम पर रकम हड़पते थे. आरोपी फर्जी नंबरों से कॉल कर झांसा देते थे और Google pay,Paytm से सीधे अपने खाते में रकम लेते थे.

आरोपी किसी भी मोबाइल नंबर की आखिरी के चार अंक बदलकर कॉल करते थे. कॉल करने के बाद बताते थे कि आपका प्रधानमंत्री आवास में नाम आ गया है, कुछ पैसा दो तो आवास मिल जाएगा. फिर अपने गैंग सरगना का नंबर देकर पैसे ट्रांसफर करवाते थे.
गैंग सरगना आशीष फरार है. आशीष हर ट्रांसफर पर कमीशन लेता था. आशीष ही सभी को नई सिम और नए बैंक खाता देता था. इन सभी ने सैकड़ो लोगों को चूना लगाया है
			
                                

                                
                                









