ग्रेटर नोएडा। अंडर-19 महिला विश्व कप जीतने के बाद भारतीय महिला टीम की स्पिनर गेंदबाज पार्श्वी चोपड़ा अपने घर ग्रेटर नोएडा पहुंची। इस दौरान पार्श्वि के स्वागत में एक रोड शो आयोजित किया गया। यह रोड शो परी चौक से चल कर उनके घर तक निकाला गया। बड़ी तादाद में लोग इस रोड शो में पहुंचे और ग्रेटर नोएडा की लाडली का भव्य स्वागत भी किया और लोगों ने फूलो के गुलदस्ते और माला पहनाकर पार्श्वि का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पार्श्वि की एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
आपको बता दे कि पहली बार अंडर-19 महिला विश्व कप आईसीसी की तरफ से आयोजित किया गया था। जिसमें भारत ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रचते हुए अंडर-19 महिला विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की। इस पूरे टूर्नामेंट में ग्रेटर नोएडा की लाडली पार्श्वि चोपड़ा का अहम योगदान रहा। वह मूलरूप से बुलंदशहर एक सिकन्द्राबाद की रहने वाली है। उन्होंने अपनी फिरकी में फंसाते हुए सारे मैचों में उम्दा प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं पार्श्वी ने इंग्लैंड के साथ हुए फाइनल मैच में भी उम्दा प्रदर्शन किया। जिसके भारतीय महिला टीम अंडर-19 ट्रॉफी अपने नाम की।
इस दौरान पार्श्वी ने बताया कि वह बहुत ही गर्व का पल था जब उन्होंने फाइनल मैच जीता । हालांकि उनके दिमाग में किसी तरीके का कोई प्रेशर नहीं था। उनको बस यह था कि अपना बेस्ट दिखाना है और अच्छी बॉलिंग करनी है। उन्होंने बस अपने प्रदर्शन पर फोकस रखा। अपने स्वागत के लिए उन्होंने जनता का धन्यवाद भी किया। साथ ही उन्होंने बताया कि फाइनल में जीतने के बाद अपने देश का झंडा फहराना बहुत ही गर्व की बात होती है वह बहुत ही एक अच्छा पल था। वह आने वाले समय में महिला आईपीएल टूर्नामेंट में भी उनको अपने सिलेक्ट होने की पूरी पूरी उम्मीद है ।
गौरतलब है कि अंडर-19 टीम का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद महिला टीम को महामहिम राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और सभी लोगों ने बधाई दी थी।