उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में अक्सर जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिलता है. बुधवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल से निकलकर एक हाथी हरिद्वार के रिहायशी इलाके में आ पहुंचा. हाथी हरिद्वार के कलेक्ट्रेट कोर्ट परिसर तक पहुंच गया था. हाथी जिलाधिकारी कार्यालय से होता हुआ कोर्ट के मुख्य गेट पर पहुंच गया था. कोर्ट का मुख्य गेट बंद था, जिसे हाथी ने टक्कर मारकर खोल दिया था. शीतकालीन अवकाश के कारण कोर्ट की छुट्टियां चल रही है, जिस वजह से माहौल थोड़ा शांत रहा. हालांकि हाथी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग कोर्ट में पहुंचे गए थे, जिन्होंने हाथी को अपने मोबाइल में कैद किया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की तरफ भगाया. वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि कंज्यूमर कोर्ट के पास हाथी आने की सूचना मिली थी. मौके पर टीम को भेजा गया है. कुछ समय बाद हाथी वापस जंगल में लौट गया था.