ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र की हिमालय प्राइड सोसायटी की 18 मंजिल से एक छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में नीचे गिर गई। स्वजन उसे लेकर अस्पताल गए, जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आस-पास लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। नीचे गिरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
पुलिस ने बताया कि सोसायटी में अशोक कुमार परिवार के साथ रहते हैं। वह दिल्ली के एक स्कूल में टीचर हैं। उनकी दो बेटियां हैं। छोटी बेटी तान्या (18) एक स्कूल में कक्षा 12 वीं की छात्रा थी। वह शुक्रवार शाम को फ्लैट की बालकनी में रखे पौधों में पानी डाल रही थी। इस दौरान पैर फिसलने उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई।
घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं
घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में कोई अन्य मामला प्रकाश में नहीं आया है। घर से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।