संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में सोमवार को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर जेवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आशाओं ने पिछले सात महीने से वेतन नहीं मिलने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों से वेतन देने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी आशाओं को आश्वासन दिया है कि जल्द ही वेतन दिया जाएगा।
दरअसल, सोमवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर सात महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज आशाओं ने जिलाधिकारी से शिकायत की। उन्होंने बताया कि सात महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है। कई बार वेतन की मांग की गई लेकिन उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। वेतन नहीं मिलने से परेशान होकर उन्होंने आज सोमवार को जिलाधिकारी से शिकायत की है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीएमओ को तत्काल वेतन देने के निर्देश दिए हैं।
जेवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आशा ओम कवर ने बताया कि वह और उसकी अन्य साथी जेवर स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात हैं। यहीं पर एक स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी और एक अन्य अधिकारी भी तैनात है जो लगातार उनके साथ अभद्रता करते हैं। साथ ही आशा वर्कों के साथ अश्लील हरकतें और अश्लील भाषा का प्रयोग करते हैं। जब उनकी शिकायत अधिकारियों से की गई तो उन्होंने नौकरी से हटाने की धमकी दे दी। इसके बाद भी जब आशा वर्कों ने उनकी अधिकारियों से शिकायत की तो उन्होंने उनका वेतन रोक दिया है।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इस मामले पर तत्काल प्रभाव से संज्ञान लिया और सीएमओ को इस पूरे प्रकरण को लेकर बातचीत कर आशाओं के वेतन जल्द से जल्द रिलीज करने के निर्देश भी दिए है। इस पूरे मामले पर एडीएम अतुल कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कुछ आशाओं के द्वारा एचईओ और बीसीपीएम की शिकायत की गई थी। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद ही एचईओ का स्थानांतरण कर दिया गया है। जबकि दूसरे अधिकारी को किसी के साथ भी अभद्रता न करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कुछ आशाओं को कई महीने से वेतन नहीं मिला है उसको लेकर भी सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं। जल्द इस मामले में जांच कर आशाओं का वेतन दिया जाएगा।