Aaj Ka Panchang 22 August 2024: 22 अगस्त को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीय तिथि और गुरुवार का दिन है. इस तिथि पर उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र और धृति योग का संयोग रहने वाला है. चंद्रमा मीन राशि में मौजूद रहेगा. आइए 22 अगस्त का पंचांग, शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, सूर्यास्त का समय और राहु काल के बारे में जानते हैं.

आज का पंचांग 22 अगस्त 2024
तिथि- तृतीया 13:46 तक
नक्षत्र- उत्तरभाद्रपदा 12:33 बजे से 22:05 बजे तक
वार- गुरुवार
योग- धृति 13:10 तक
विक्रम संवत- 2081, पिंगल
शक संवत- 1946, क्रोधी
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- 06:09
सूर्यास्त- 18:49
चन्द्रोदय और चन्द्रास्त का समय
चन्द्रोदय- 20:51
चन्द्रास्त- 09:36
आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त 12:04 से 12:54
अमृत काल- 17:46 से 19:12 मिनट तक
ब्रह्म मुहूर्त – 04:33 से 05:21 मिनट तक
आज का अशुभ मुहूर्त
राहुकाल- 14:04 से 15:39 मिनट तक
त्योहार और व्रत
संकष्टी गणेश चतुर्थी
हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी
कजरी तीज













