लूट, चोरी और डकैती डालने वाले टोपी गिरोह के दो बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़

Sanchar Now
6 Min Read

Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 पुलिस की चैकिंग के दौरान लूट, चोरी व डकैती डालने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गई जिनका इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचे, कारतूस, घटना में प्रयोग किए जाने वाली मोटरसाइकिल, नगदी और सोने के आभूषण बरामद की है।

दरअसल, बुधवार की शाम थाना ईकोटेक पुलिस स्वाट टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग कर रही थी। तभी पुस्ता की तरफ से बाइक पर सवार दो बदमाश आते हुए पुलिस को दिखाई दिए। जब पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिनका इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। वही बाइक के पीछे आ रहे उनके अन्य साथी कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए जिनकी तलाश के लिए पुलिस कमी कर रही है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीते दिनों थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र के सेक्टर 143 सरस्वती एनक्लेव कुलेसरा में मकान में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम, सीडीटी टीम तथा थाना ईकोटेक 3 संयुक्त रूप से जुटी हुई थी। बुधवार की शाम पुस्ता रोड पर चैकिंग के दौरान गठित टीमों के द्वारा बाइक सवार दो शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जिनकी पहचान जिला बदायूं थाना इस्लामनगर क्षेत्र के बिनोदी निवासी आमिर और बिहार के जिला अरनिया थाना गरना क्षेत्र के फोरविस गंज निवासी गोलू उर्फ दिलशाद के रूप में हुई है। यह दोनों बदमाश वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में किराए के मकान में रह रहे थे। वही बाइक सवार बदमाशों के पीछे कार में आ रहे छह अन्य इनके साथी गाड़ी को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए। जिनमें तलाश के लिए पुलिस की टीम में जुटी हुई है।

पढ़ें  गलगोटिया विश्वविद्यालय और यूएई-इंडिया सेपा काउंसिल मिलकर बनाएंगे स्टार्टअप लॉन्चपैड

डीसीपी ने बताया कि यह एक शातिर किस्म के बदमाशों का गिरोह है जिसमें 8 से 10 लोग शामिल हैं। यह लोग अलग-अलग घरों में चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। यह लोग अलग-अलग जगह पर रैकी करके एकांत में बने घरों को निशाना बनाते हैं। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि हम दोनों लोग होटल पर नौकरी करते हैं। अन्य आरोपियों के बारे जब इन से पूछताछ की गई तो बताया कि हमारा एक साथी टैक्सी चलाता है। अन्य सभी लोग रैकी करने के लिए रेहड़ी लगाने का कार्य करते हैं। बंद पड़े मकान की रैकी कर गिरोह के साथ चोरी, लूट व डकैती की घटना को अंजाम देते हैं। इसके साथ ही गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने बताया कि सेक्टर 143 सरस्वती इन्क्लेव कुलेसरा में घर मे घुसकर डकैती की घटना को भी इन्हीं के द्वारा अंजाम दिया गया था। बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, चार जिंदा व दो खोखा कारतूस, घटना में प्रयोग किए जाने वाली मोटरसाइकिल व स्विफ्ट कार, 39700 रुपये नगद और दो तोला सोना बरामद हुआ है।

टोपी पहन कर देते थे घटना को अंजाम

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह गिरोह टोपी पहनकर घटना को अंजाम देता है जो इनकी खास पहचान भी है। घटना करने के बाद यह गिरोह अक्सर चप्पल मौके पर फेंक कर भाग जाते हैं। घटनास्थल पर पुलिस की टीम को बदमाशों की टोपियां और चप्पल मिली थी। चेहरा छुपाने के लिए यह गिरोह गमछा का प्रयोग करता है।

500 से ज्यादा कैमरे खंगाले

पढ़ें  पंचायत चुनाव बहाली के लिए सूरजपुर में हुंकार, देहात मोर्चा की विचार गोष्ठी में उठा जन अधिकारों का सवाल

सेक्टर 143 में हुई घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने 500 से अधिक कैमरे खंगाले। वही कैमरा में संदिग्ध दिख रहे व्यक्तियों की पूछताछ के लिए 50 से ज्यादा व्यक्तियों से पूछताछ की गई। संदिग्ध व्यक्तियों का स्क्रैच भी बनवाया गया जिससे सही बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके। पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति के द्वारा बताया गया की घटना के तत्काल बाद एक स्विफ्ट कार सफेद रंग की तेज गति से गई थी। इसके बाद पुलिस ने ओला और उबर कंपनी से संपर्क करके कैब के घटना का दिन और घटनास्थल के आसपास का रूट चार्ट लिया और उसके बाद ITMS से संदिग्ध स्विफ्ट कार रूट की मैपिंग की गई। इसके बाद घटना का खुलासा हुआ और पुलिस ने संदिग्ध कार को बरामद कर लिया है।

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment