यूपी के जिला अमरोहा में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक थार लोगों की भीड़ को रौंदती हुई नजर आ रही है। कुछ लोग भी उस गाड़ी के पीछे भागते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि लोग इसे मेले का वीडियो बता रहे हैं लेकिन पुलिस ने इस वीडियो को साप्ताहिक बाजार का बताया है। साथ ही पुलिस ने गाड़ी दौड़ाने वालों को गिरफ्तार कर लिया है।
चढ़ा दी लोगों पर गाड़ी
वायरल वीडियो अमरोहा के गजरौला हाईवे स्थित गांव शहबाजपुर डोर का है। बताया जा रहा कि घटना सोमवार शाम की है। यहां बाजार में कुछ दबंग किस्म के युवकों ने भीड़ होने के कारण लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी जिसमें कई लोग घायल हो गए। इसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर घायल परिवार के लोगों का कहना है कि दबंग कार चालक ने छड़ी का मेला देखकर आ रहे लोगों पर कार चढ़ा दी थी।
यूपी के अमरोहा में लखीमपुर जैसा कांड। मेला देखने आये लोगों पर दबंग ठेकेदार के बेटे ने चढ़ाई थार। भीड़ को रौंदने का लाइव वीडियो आया सामने। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल। दबंग थार सवार गुंडे जमकर हुड़दंग कर रहे थे। लोगों के टोकने पर चढ़ा दी गाड़ी। pic.twitter.com/IgHjKndf65
— Shivam Yadav Prateek (@ShivamYada76385) September 10, 2024
कई लोग हुए घायल
आगे कहा कि इसमें सचिन, राजेश, राहुल, राजपाल, कमला देवी, चंद्रपाल, गांधी समेत अन्य कई और युवक घायल हुए हैं। डॉक्टरों ने तीन की हालत गंभीर होता देख अमरोहा के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस ने दी ये जानकारी
जबकि पुलिस ने बताया की वायरल वीडियो 8 सितंबर का है। साप्ताहिक बाजार में थार गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद युवकों ने लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी और फिर भाग गए। मामला संज्ञान में आने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और गाड़ी सवार युवकों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।