Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने मेडिकल स्टोर से दवाइयां की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से आधार कार्ड, अवैध तमंचा, कारतूस चाकू, ₹7000 नगद और लाखों रुपए की चोरी की गई दवाई बरामद की है। इसके साथ ही घटना में प्रयोग किए जाने वाली एक महिंद्र बोलोरो मैक्स गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद किया है।
दरअसल, ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलेसरा में बीते 9 सितंबर की रात को मेडिकल स्टोर से दवाइयां की चोरी हुई थी। जिसके संबंध में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी उसी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया था। इकोटेक तीन पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
एडिशनल डीसीपी सेंटर नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि ईकोटेक तीन पुलिस ने मेडिकल स्टोर से दवाइयां चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों चोरों की पहचान जिला इटावा थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव कुदरेल निवासी सलमान और जिला संभल थाना असमोली क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर निवासी नफीस के रूप में हुई है। यह दोनों नोएडा में किराए के मकान में रहते थे। वही इस गिरोह का एक आरोपी चोर शकील अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि ईकोटेक तीन पुलिस ने मेडिकल स्टोर से चोरी हुई घटना का खुलासा करने के लिए लोकल इंटेलिजेंस व मैनुअल तरीके से जांच शुरू की। इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। जिसके बाद ईकोटेक तीन पुलिस ने इस गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। वही एक शकील अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इसके साथ ही दोनों शातिर चोरों के कब्जे से पुलिस ने एक आधार कार्ड, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू, ₹7000 नगद, तीन गट्टे की पेटियां जिनमे अलग-अलग कंपनी की लगभग दो लाख रुपए की दवाइयां शामिल है। इसके साथ ही घटना में प्रयोग किए जाने वाली महिंद्रा बोलोरो मैक्स गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस इन आरोपियों के अपराधी के इतिहास खंगाल रही है और इस ग्रुप के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।