Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम सोसाइटी के बेसमेंट में मंगलवार देर रात अचानक से आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया और उसने कई गाड़ियों को अपने आगोश में ले लिया। इस घटना में तीन मोटरसाइकिल पूरी तरह चलकर राख हो गई जबकि तीन कारों के टायरों में भी आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम सोसायटी में उसे समय अफरा-तफरी अपनी मच गई जब वहां पर बेसमेंट में भयंकर आग लग गई। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले बच्चे वहां पर पटाखे फोड़ रहे थे उसी से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है आग के कारणों की जांच की जा रही है।
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि उन्हें आग की सूचना ट्विटर के माध्यम से मिली थी की बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सोसायटी के बेसमेंट में आग लग गयी है। जिसके बाद फायर यूनिट की दो गाड़िया तुरंत घटना स्तर पर पहुंची हालांकि फायर यूनिट के पहुंचने से पहले ही सोसाइटी में आग को बुझा लिया गया था। इस आग में तीन बाइक पूरी तरह जल गई है वही तीन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई है। जिनमे तीनो गाड़ियों के टायर जल गई हैं और एक गाड़ी के इंजन में भी आग लग गई है।
सीएफओ ने बताया कि आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन जब वहां पर मौजूद गार्ड से इस बारे में जानकारी की गई तो उसने बताया कि यह बेसमेंट में बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे और रॉकेट चला रहे थे। इस दौरान कोई रोकेट सॉफ्ट में गिर गया जिसके कारण वहां पर आग लग गई। आग लगने से तीन बाइक सहित तीन कार को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि गनीमत रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। सोसायटी के लोगों ने कड़ी में सकट के बाद आग को बुझा दिया गया।