Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिमालया प्राईड सोसायटी के बाहर अपनी ही कार में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला। कार की खिड़की अंदर से बंद थी जिसके बाद लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार के शीशे तोड़े और उसकी इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। ज्यादा शराब पीने से मौत की आशंका जताई जा रही है।
दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र की हिमालया प्राईड सोसाइटी में बुधवार देर शाम उसे समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति अपनी ही कार में बेहोशी की हालत में मिला। सूचना मिलने पर सोसायटी के लोग सभी बाहर आ गए और उन्होंने उसे व्यक्ति को कार से निकलने का प्रयास किया लेकिन कार अंदर से लॉक थी। जिसके कारण कार की खिड़की का शीशा तोड़ा गया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि बुधवार की देर शाम बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिमालया प्राईड सोसायटी के बाहर कार में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला। व्यक्ति की पहचान सोसाइटी निवासी राहुल (उम्र 34 वर्ष) के रूप में हुई है। कार के चारों खिड़कियां अंदर से बंद थी। कार के शीशे तोड़कर राहुल की पत्नी के द्वारा राहुल को बाहर निकाल कर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाएगा जहां पर डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एडीसीपी ने बताया कि राहुल की पत्नी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह नियमित रूप से अत्यधिक शराब पीने का आदी था। मृतक की कार में भी एक शराब की खाली बोतल मिली है। प्रथम दृश्य ज्यादा शराब पीने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। मृतक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं है। राहुल की मौत की जांच के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।