यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने टॉय पार्क के आवंटियों के साथ की बैठक

Sanchar Now
4 Min Read

बैठक में आवंटियों को भूखंडों के सौपे प्रमाण पत्र

संचार न्यूज़। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक प्राधिकरण के सेक्टर 33 में 100 एकड़ क्षेत्रफल में टॉय पार्क क्लस्टर का निर्माण किया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा पूर्व में इस क्लस्टर के अलग-अलग श्रेणी के 155 भूखंड हेतु योजनाएं निकाली गई थी जिसमें सफल 134 आवंटन को पूर्व में आवंटन पत्र जारी कर दिए गए थे। इनमें से 4000 वर्ग मीटर तक के 132 तथा 4000 वर्ग मीटर से अधिक के दो आवंटी है। रविवार को टॉय कलस्टर में आवंटन के साथ प्राधिकरण के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 26 आवंटन को भूखंडों पर भौतिक देते हुए प्रमाण पत्र सौंपे गए।

दरअसल, यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के द्वारा सेक्टर 33 के 100 एकड़ क्षेत्रफल में टॉय क्लस्टर बनाया जा रहा है। इस कलस्टर में सॉफ्ट टॉयस, इलेक्ट्रॉनिक टॉयस, लकड़ी के खिलौने, राइट ऑन टॉयस, स्लाइडस, बोर्ड़ गेम्स, प्लास्टिक टॉयस और प्लेग्राउंड इक्विपमेंट टॉयस आदि का निर्माण किया जाएगा।

प्राधिकरण द्वारा टॉय पार्क क्लस्टर में 5 एकड़ क्षेत्रफल कॉमन फैसिलिटी सेंटर हेतु रखा गया है। स्टोन पार्क कलेक्टर के निर्माण से करीब 1100 करोड़ रुपए का निवेश तथा 6 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। प्राधिकरण द्वारा इस सेक्टर में विकास कार्य जिनमें मुख्यतय रोड, सीवरेज, इलेक्ट्रिक लाइन और पानी की व्यवस्था आदि कर दी गई है।

रविवार को यमुना प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 33 में टॉय पार्क क्लस्टर में आवंटियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई जिसमें लीज डीड करवा चुके 26 आवंटन को भूखंडों का भौतिक कब्जा प्रदान किया गया। प्राधिकरण द्वारा अगले सप्ताह 28 और आवंटन को लीज प्लान जारी कर दिए जाएंगे।

पढ़ें  हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर, 30 हजार वर्ग मीटर जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह द्वारा टॉय पार्क के आवंटन को सरकार व प्राधिकरण की तरफ से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया गया। यह टॉय पार्क प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत व मेक इन इंडिया मिशन में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में इस टॉय पार्क से भारत की खिलौना मार्केट चीन को पछाड़कर विश्व पटल पर अपनी बादशाहत कायम करने की दिशा में आगे बढ़ेगी। टॉय पार्क क्लस्टर में भी फ्लैट्टेड फैक्ट्री का निर्माण किया जाएगा जिस से टॉय उद्योग की सपोर्ट इंडस्ट्री को स्थान उपलब्ध किया जा सके। सीईओ के द्वारा आवंटित को शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कर उत्पादन शुरू करने का आह्वान किया गया।

यमुना एक्सप्रेसवे टॉय एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्ता द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में टॉय पार्क कलेक्टर की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्राधिकरण में सरकार को धन्यवाद दिया गया। वही अजय अग्रवाल द्वारा बताया गया कि हिंदुस्तान में बनने वाला खिलौना आज करीब 50 देशों में भेजा जाता है उन्होंने कहा कि हम सभी को बेस्ट क्वालिटी के खिलौनों का निर्माण इस टॉय पार्क में करना चाहिए। आज के समय में देश में खिलौना उद्योग में काफी संभावनाएं हैं हम सभी को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए और प्राधिकरण द्वारा आवंटियों की सुनवाई के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी करनी चाहिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टॉय पाक एसोसिएशन के उद्यमी, यमुना टॉय पार्क एसोसिएशन के अधिकारी और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह एसीईओ मोनिका रानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

पढ़ें  नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय, डोमेस्टिक व कार्गो फ्लाइट्स जल्द होंगी सुरु
Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment