अतिक्रमण हटाने गई ग्रेनो प्राधिकरण की टीम से अभद्रता, बंधक बनाने की कोशिश, एफआईआर दर्ज

Sanchar Now
3 Min Read

संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र ग्राम आमका में शनिवार को अवैध निर्माण तोड़ने गई प्राधिकरण की टीम का कुछ असामाजिक तत्वों, कॉलोनाइजरों व भू-माफियाओं ने विरोध किया। प्राधिकरण की टीम से अभद्र व्यवहार, मारपीट व बंधक बनाने की कोशिश की। प्राधिकरण की तरफ से इन लोगों के खिलाफ दादरी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

दरअसल , दादरी क्षेत्र का गांव आमका ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में आता है। अनुमति और नक्शा पास कराए बिना ही खसरा नंबर 204, 205 और 206 आदि की जमीन पर अवैध निर्माण कर कॉलोनी बसाने की कोशिश कर रहे थे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से इन कॉलोनाइजरों को नोटिस दिया गया। अवैध निर्माण को रुकवा दिया गया, लेकिन कॉलोनाइजर देर-सबेर अवैध निर्माण करने की कोशिश करते रहे, जिसके चलते शनिवार को प्राधिकरण के ओएसडी रामनयन सिंह, परियोजना अभियंता सन्नी यादव व प्राधिकरण की अन्य टीम स्थानीय पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को ढहाने मौके पर पहुंच गई।

प्राधिकरण की टीम ने अतिक्रमण पर जेसीबी चलाना शुरू ही किया था कि तिलपता करनवास निवासी विपिन खारी, डेरीमच्छा निवासी कपिल नागर और तिलपता करनवास निवासी बलराम भाटी 100 से 150 अज्ञात लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण तोड़ने का विरोध और सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश करने लगे। इन भू-माफियाओं ने प्राधिकरण के ओएसडी, वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक एवं अन्य फील्ड स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार व हाथापाई पर उतारू हो गए। गाड़ी संख्या यूपी-16 ईएन 8484 को टक्कर मारने की कोशिश की। प्राधिकरण के स्टाफ को बंधक बनाने का प्रयास किया, जिससे प्राधिकरण के अधिकारियों- को कर्मचारियों को जान- माल का खतरा लगने लगा। अधिकारियों को धमकाने की कोशिश करने लगे। लोगों को उकसाकर भीड़ को एकत्रित कर घेराव किया व जेसीबी पर चढ़कर कार्य बाधित किया गया। पर्याप्त पुलिस बल न होने के कारण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बिना ही प्राधिकरण की टीम को वापस लौटना पड़ा।

पढ़ें  चैकिंग के दौरान पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़, अवैध तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद

टीम से अभद्र व्यवहार, मारपीट व बंधक बनाने की कोशिश करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि के विरोध में प्राधिकरण के सहायक मैनेजर नरेश गुप्ता की तरफ से तिलपता करनवास निवासी विपिन खारी, डेरीमच्छा निवासी कपिल नागर और तिलपता करनवास निवासी बलराम भाटी सहित 100 से 150 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ फिर दर्ज कराई गई है।

वही प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने चेतावनी दी है कि अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जन-मानस से अपील की है कि वे कॉलोनाइजरों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी- कमाई न फंसाएं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एरिया में जमीन खरीद कर निर्माण करने से पहले जानकारी अवश्य कर लें।

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment