संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) में वरिष्ठ प्रबंधकों के कार्यक्षेत्र में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। यह आदेश प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) श्रीलक्ष्मी वी.एस. द्वारा जारी किया गया है। इस व्यापक फेरबदल का मकसद कार्यकुशलता बढ़ाना और विभिन्न विभागों में जवाबदेही सुनिश्चित करना है।
नई जिम्मेदारियों में किसे क्या मिला?
- नागेंद्र सिंह – अब वर्क सर्किल 8 के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक होंगे।
- राजेश कुमार निम – वर्क सर्किल 3 में प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक और वर्क सर्किल 4 में पूर्ण प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपी गई।
- रितिक – उन्हें वर्क सर्किल 5 और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का प्रभार मिला है।
- सनी यादव – वर्क सर्किल 6, स्वास्थ्य विभाग, और अर्बन सर्विसेज के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक बनाए गए हैं।
- नरोत्तम सिंह – वर्क सर्किल 2 और वर्क सर्किल 7 के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक होंगे।
- राकेश बाबू – उन्हें उद्यान विभाग (विस्तार) और वर्क सर्किल 8 में प्रबंधक स्तर का कार्य सौंपा गया है।
- मनोज कुमार सचान – ड्रेन वर्क सर्किल और ग्रामीण सफाई सर्वेक्षण की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
बदलाव का उद्देश्य क्या है?
प्राधिकरण के अनुसार, यह बदलाव शहर की बुनियादी सुविधाएं, स्वास्थ्य, स्वच्छता, और खेल अधोसंरचना को और बेहतर बनाने की दिशा में किया गया है। नई जिम्मेदारियों से निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी, फील्ड कार्यों में पारदर्शिता, और जनता से जुड़ी सेवाओं में सुधार की उम्मीद है।
प्राधिकरण सूत्रों का कहना है कि आगे भी इस तरह के बदलाव आवश्यकता के अनुसार किए जाते रहेंगे ताकि ग्रेटर नोएडा को स्मार्ट और सुव्यवस्थित शहर के रूप में लगातार विकसित किया जा सके।