संचार नाउ। ईरोज सम्पूर्णम, सेक्टर-2 के निवासियों ने लगातार 5वें हफ्ते भी शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर अपनी आवाज़ और बुलंद कर दी। आंदोलन के केंद्र में पाँच प्रमुख मांगें हैं — VCAM चार्जेस समाप्त करना, DG बिजली संकट का समाधान, सामुदायिक केंद्र में बिना शर्त प्रवेश, पानी की किल्लत खत्म करना और मेंटेनेंस सेवाओं की गुणवत्ता सुधारना। सोसायटी के निवासी अपनी मांगों को लेकर लगातार शांतिपूर्वक प्रदर्शन/आंदोलन कर रहे हैं लेकिन बिल्डर, प्रशासन व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है।
दरअसल, पहले हफ्ते में निवासियों ने अपना ज्ञापन इस्टेट मैनेजर बाबिश को सौंपा, लेकिन उच्च प्रबंधन ने मांगों को ठुकरा दिया। दूसरे हफ्ते सेक्टर-3 पुलिस चौकी में अवैध गतिविधियों की शिकायत दर्ज कराई गई, तीसरे हफ्ते बिल्डर ने बैठक का वादा किया लेकिन वह आयोजित नहीं हुई। अब तक न तो बिल्डर और न ही नेहरू प्लेस मुख्यालय का कोई प्रतिनिधि मिलने आया है, बल्कि आंदोलन को दबाने के प्रयास तेज हो गए हैं।
प्रदर्शन को दबाव के लिए कानूनी नोटिस
इरोज सम्पूर्णम सोसायटी के निवासियों ने बताया कि बीते 2 अगस्त 2025 को कुछ निवासियों को BNNS 126/135 का नोटिस कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा मिला, जो सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज अजय कुमार सिंह की अनुशंसा पर जारी हुआ। निवासियों ने अदालत में आपत्ति दाखिल कर झूठी रिपोर्ट और मनगढंत आरोपों के खिलाफ सबूत पेश किए और मामले की पुनः जांच की मांग की। वही सोसायटी के निवासियों का कहना है कि यह दबाव उन पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के चलते बनाया जा रहा है।
प्रदर्शन में निवासियों ने दिखाई एकजुटता
मांगो को लेकर सोसायटी के निवासी लगातार प्रदर्शन कर रहे है जिसमे वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, युवा और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह विरोध ईरोज सेल्स ऑफिस के बाहर हुआ और जुलूस ईरोज मार्ट तक निकाला गया, ताकि प्रबंधन तक सशक्त संदेश पहुँचे।
मांगो के निस्तारण तक जारी रहेगा आंदोलन
प्रदर्शन के दौरान निवासियों ने कहा कि जब तक बिल्डर प्रतिनिधि वार्ता के लिए नहीं आते, आंदोलन जारी रहेगा। अगले रविवार 17 अगस्त 2025 को भी इसी तरह का प्रदर्शन किया जाएगा। चाहे बिल्डर अपनी ताकत और पैसे का इस्तेमाल कर हमें रोकने की कोशिश करे, हम अपनी मांगों के पूरा होने तक शांतिपूर्ण संघर्ष जारी रखेंगे।