बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में बहादुरपुर पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर की दूरी पर 22 वर्षीय गूंगी युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना सोमवार रात करीब 8 बजे हुई, जिसने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आश्चर्य की बात यह है कि वारदात स्थल जिला मुख्यालय के शीर्ष अधिकारियों डीएम, एसपी और एडीएम के आवास के बेहद करीब है। घटना उस समय हुई, जब पीड़िता सोमवार रात अपनी ननिहाल से लौटकर घर जा रही थी, जो डीएम आवास के पास स्थित है।

परिजनों के आरोप के मुताबिक, रास्ते में एक युवक ने उसे जबरन अगवा कर सुनसान खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। चूंकि, युवती बोल नहीं सकती थी, वह मदद के लिए शोर भी नहीं मचा सकी और आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। जब पीड़िता एक घंटे बाद तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान वह खेत में संदिग्ध अवस्था में मिली। उसे तत्काल जिला महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों के अनुसार, पीड़िता शारीरिक रूप से स्थिर है, लेकिन सदमे में है। इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। बहादुरपुर पुलिस चौकी के तीन से चार सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए, जबकि एसपी आवास के पास के एक कैमरे में 14 सेकंड का वीडियो कैद हुआ है, जिसमें युवती भागती हुई दिखाई दे रही है और उसके पीछे बाइक पर कुछ लड़के पीछा कर रहे हैं।
परिजनों का आरोप है कि इतने संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही के चलते यह वारदात हुई। देहात कोतवाली प्रभारी बीएन सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। इस घटना ने पूरे जिले में भय का माहौल पैदा कर दिया है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब पुलिस चौकी के पास ही महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो दूर दराज के इलाकों का क्या हाल होगा।