संचार नाउ। सीजीएसटी गौतम बुद्ध नगर आयुक्तालय द्वारा गुरुवार, 28 अगस्त 2025 को वेगमन्स बिज़नेस पार्क, नॉलेज पार्क-III, ग्रेटर नोएडा में “जीएसटी संवाद – आपसी विश्वास पर आधारित सुदृढ़ जीएसटी इकोसिस्टम” विषय पर भव्य कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस संवाद का उद्देश्य उद्योग जगत और विभाग के बीच रचनात्मक संवाद स्थापित करना और कर व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व सरल बनाना रहा। “जीएसटी संवाद” ने न सिर्फ विभाग और उद्योग जगत के बीच विश्वास को और मजबूत किया बल्कि पारदर्शी और प्रभावी जीएसटी इकोसिस्टम की दिशा में एक ठोस कदम साबित हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ आयुक्त संजीव कुमार मिश्रा ने व्यापार एवं उद्योग संघों का स्वागत करते हुए किया। इस दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी उनका अभिनंदन किया और आशा व्यक्त की कि इस तरह के संवाद से व्यापार जगत और कर प्रशासन के बीच विश्वास और सहयोग और मजबूत होगा। आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि “आपसी विश्वास ही सुदृढ़ जीएसटी इकोसिस्टम की नींव है। विभाग को मिले सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और उद्योग जगत की चुनौतियों के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी।”
कार्यक्रम के दौरान उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधियों ने जीएसटी से संबंधित समस्याओं और चुनौतियों को सामने रखा। आयुक्त ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा की और सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि व्यापारियों और उद्यमियों को बिना किसी बाधा के व्यापार करने का माहौल उपलब्ध कराया जाए।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती से अध्यक्ष एन.के. गुप्ता, जिला सचिव संजय बत्रा, यूपीसीडा अध्यक्ष अंकुर गुप्ता और ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष ईशान अग्रवाल उपस्थित रहे। वहीं, इंडियन एंटरप्रेन्योरशिप एसोसिएशन (IEA) से अध्यक्ष संजीव शर्मा, पूर्व अध्यक्ष पी.के. तिवारी, सेक्टर सचिव एम.पी. शुक्ला और उपाध्यक्ष नरेंद्र सोम ने भी सक्रिय भागीदारी की।
बड़े करदाता एवं उद्योग जगत से जुड़े वरिष्ठ प्रतिनिधियों में अतुल गुप्ता (एजीएम टैक्स, होंडा कार्स), सागर देशवाल (सीनियर एग्जीक्यूटिव, वीवो) और अमन अग्रवाल (सीएफओ, ईस्ट इंडिया) भी शामिल हुए। उन्होंने जीएसटी व्यवस्था से संबंधित अपने अनुभव साझा किए और सुधारात्मक सुझाव दिए।
कार्यक्रम का समापन अपर आयुक्त अर्जुन लाल जाट द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी उद्योग प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के संवाद कार्यक्रम विभाग और व्यापार जगत के बीच सेतु का कार्य करते हैं। कार्यक्रम की सफलता में विश्वेंद्र सिंह (अधीक्षक, मुख्यालय) और समीर सिंह चौहान (निरीक्षक, मुख्यालय) की अहम भूमिका रही, जिन्होंने आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।