संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रविवार को साकीपुर गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए आबादी भूखंड से अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया। यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश पर की गई। प्राधिकरण के महाप्रबंधक ए.के. सिंह और विशेष कार्याधिकारी (भूलेख) रामनयन सिंह के नेतृत्व में परियोजना एवं भूलेख विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
दरअसल, रविवार को साकीपुर के खसरा संख्या-583 की लगभग 5000 वर्ग मीटर भूमि पर कुछ लोगों ने बाउंड्री बनाकर कब्जा करने का प्रयास किया था। यह भूमि किसान को 6 प्रतिशत आबादी भूखंड के रूप में आवंटित की गई थी, लेकिन लंबे समय से कब्जा नहीं मिल पा रहा था।
हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देश के बाद प्राधिकरण ने रविवार सुबह कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया और जमीन अपने कब्जे में ले ली। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक रतिक और प्रभात शंकर, वर्क सर्कल के मैनेजर, सहायक प्रबंधक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि किसानों को उनका वैध हक समय पर मिल सके और भूमि विवादों पर अंकुश लगाया जा सके।