संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित जेकेजी पाम कोर्ट सोसाइटी में एक बार फिर रजिस्ट्री की मांग को लेकर जोरदार आंदोलन शुरू हो गया है। त्योहारी सीजन के बीच सैकड़ों निवासी सड़कों पर उतर आए और सोसाइटी के अंदर, बाहर तथा बिल्डर के सेल्स ऑफिस के बाहर बैनर और पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया।

दरअसल, रविवार को हुए प्रदर्शन के दौरान सोसायटी के निवासियों ने अपने-अपने घरों की बालकनी से भी बैनर टांग दिए, ताकि हर आने-जाने वाले को यह स्पष्ट संदेश मिल सके कि सोसाइटी में लंबे समय से फ्लैट की रजिस्ट्री अटकी हुई है।
वर्षों से लंबित रजिस्ट्री
जेकेजी पाम कोर्ट में कुल 7 टॉवर हैं, जिनमें लगभग 600 परिवार रहते हैं। इनमें से करीब 500 परिवारों की रजिस्ट्री वर्ष 2019 से लंबित पड़ी है। इस वजह से खरीदारों को न तो कानूनी स्वामित्व मिल पा रहा है और न ही वे अपने अधिकारों का सही इस्तेमाल कर पा रहे हैं।
प्रदर्शन में दूर-दराज से पहुंचे खरीदार
प्रदर्शन में केवल वर्तमान निवासी ही नहीं, बल्कि वे लोग भी शामिल हुए जिन्होंने अपने फ्लैट किराए पर दे रखे हैं और खुद अन्य शहरों में रहते हैं। कई लोग 50 से 100 किलोमीटर दूर से सिर्फ इस विरोध में हिस्सा लेने पहुंचे।
प्राधिकरण और बिल्डर के बीच फंसे खरीदार
निवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने प्राधिकरण को करीब 22 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान नहीं किया है। इसी कारण से रजिस्ट्री रुकी हुई है। निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मांग की कि वह बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कराए।
सोसाइटी निवासियों का संकल्प
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे अब और इंतजार करने को तैयार नहीं हैं और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उन्हें उनका वैधानिक हक – रजिस्ट्री नहीं मिल जाता।













