हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि बिलासपुर जिला के बरठी में आज शाम प्राइवेट बस पर पहाड़ गिर गया जिसकी वजह से करीब 18 लोगों की जान चली गई है, बस भूस्खलन के मलबे में दबी है. हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के कार्य में जुट गया है.

हादसे को लेकर अधिकारियों ने कहा कि मलबे से एक बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया है और अन्य फंसे हुए लोगों की तलाश के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है. हालांकि ये नहीं बताया गया है कि हादसे के समय कितने लोग बस में सवार थे. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें जेसीबी जेसीबी मशीन मलबा हटाती हुई दिखाई दे रही है. जबकि कई लोग फंसे हुए यात्रियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. मलबे की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
पीएम ने की मुआवजे की घोषणा
प्रधानमंत्री कार्यलय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी के हवाले से लिखा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं, इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पीएमओ ने पोस्ट में आगे लिखा, “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी, घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.
गृहमंत्री ने जताया दुख
हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट में लिखा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन के कारण हुए बस हादसे से मन अत्यंत दुखी है. एनडीआरएफ की टीमें घटना घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और बचाव कार्य में लगी हैं. इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
सीएम ने जताया दुख
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुए भीषण भूस्खलन की खबर ने मन को भीतर तक झकझोर दिया है.