सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी ढोल प्लाजा के पास से गुरुवार की देर शाम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में तीनों के पैर में गोली लगी है। तीनों बदमाश बुधवार को मारकुंडी घाटी में भाई-बहन से हुई लूट और छेड़खानी की घटना में शामिल थे। पुलिस ने उसके पास से लूटे गए मोबाइल और सात हजार रुपये भी बरामद किया है। तमंचा और कारतूस भी मिला है।

एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। मधुपुर क्षेत्र के रहने वाले युवक ने बुधवार की रात कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि वह चचेरी बहन को लेकर इलाज कराने बाइक से म्योरपुर जा रहा था। अचानक काम पड़ने पर रास्ते से वापस लौटने लगा। विज्ञापन
देर शाम इको पॉइंट के आगे पहुंचा तो पहाड़ी की ओर से आए तीन लोगों ने अचानक उसे पकड़ लिया। चाकू सटाकर उसका मोबाइल और बहन के इलाज के लिए रखी नकदी लूट लिए। बहन से छेड़खानी करते हुए सोने के कुंडल और गले की सोने की चेन भी छिन ली।
पुलिस को दी थी तहरीर
किसी तरह वह वहां से बचकर दोनों भागे और पुलिस को सूचना दी। इस तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। सीओ सिटी रणधीर मिश्र ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कोतवाली प्रभारी माधव सिंह के नेतृत्व में टीम को लगाया गया था।
गुरुवार की शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लोढ़ी टोल प्लाजा के पास बदमाशों की घेरेबंदी तो उनकी ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो तीन बदमाशों के पैर में लगी। एक बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाशों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया।
सीओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान कांशीराम आवास निवासी अजय उर्फ राहुल, सोमनाथ मंदिर के पास कोलान बस्ती निवासी अगस्त उर्फ आजाद, घोरावल के लोहड़ी निवासी चंद्रभूषण खरवार के रूप में हुई। पूछताछ में तीनों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की। उनके पास से तमंचा, कारतूस, लूटे गए मोबाइल फोन व सात हजार रुपये बरामद किए गए। फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।