लखनऊः दिवाली पर कम बोनस मिलने से नाराज टोलकर्मियों ने ऐसा काम किया कि कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हो गया और आम जनता को फायदा हो गया. दरअसल, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के फतेहाबाद टोल पर तैनात कर्मचारियों को कंपनी की तरफ से 1100-1100 रुपये का बोनस मिला, जिसके चलते सारे कर्मचारी बिफर गए. इसके बाद उन्होंने गुस्से में टोल खोल दिया और फिर पूरा एक्सप्रेसवे कुछ घंटों के लिए फ्री हो गया और इसके कारण कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ. हालांकि इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली.

पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच समझौता कराया. तब जाकर कहीं दो घंटे बाद टोल पर हालात सामान्य हुए. दो घंटे में लगभग 10 हजार से ज्यादा वाहन टोल टैक्स दिए बगैर निकले. प्राप्त जानकारी के मुताबिक टोल प्लाजा की जिम्मेदारी श्री साइन एंड दातार कंपनी के पास है. कंपनी ने इसी साल मार्च के महीने से इस टोल का संचालन संभालना शुरू किया. कंपनी ने दीपावली के मौके पर अपने कर्मचारियों को केवल 1100 रुपये का बोनस दिया.
कर्मचारियों का कहना था कि पूरे साल इतनी मेहनत करने के बाद कम बोनस मिला है, जो अपमानजनक है. कर्मचारियों का कहना था कि जब कंपनी ने मार्च में ठेका लिया, तब भी वे यहीं काम कर रहे थे, तो फिर आधे साल का हवाला देकर कम बोनस कैसे दिया जा सकता है. कर्मचारियों ने सुबह की शिफ्ट शुरू होते ही बोनस के विरोध में काम करना बंद कर दिया और गेट खोल दिए. कुछ ही मिनटों में लंबी लाइन में खड़ी गाड़ियां बिना रुके निकलने लगीं. करीब दो घंटे तक टोल बूथ पर एक भी टैक्स जमा नहीं हुआ.