नोएडा। कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने लॉक तोड़कर दोपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सरगना समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये 5 से 10 सेकंड में लॉक तोड़कर बाइक लेकर भाग जाते थे। आरोपी चोरी के वाहनों को कासगंज और एटा में 12 से 15 हजार रुपये में बेचते थे। वे चोरी करने के लिए अपने गृह जनपद से नोएडा आते थे।
आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनका गिरोह तीन-चार साल से सक्रिय था। इनकी निशानदेही पर चोरी के दो बुलेट समेत पांच दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।

नोएडा के एसीपी प्रथम प्रवीण सिंह ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने सूचना पर सलारपुर के पास घेराबंदी कर कन्नौज निवासी प्रशांत उर्फ शक्ति और एटा निवासी पंकज को पकड़ा। पंकज 16 साल से वारदात कर रहा था। पूछताछ में पता चला कि दोनों वाहन चोर गिरोह के बदमाश हैं। पंकज गिरोह का सरगना है। उसके खिलाफ 23 और प्रशांत के खिलाफ 21 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
100 से अधिक वाहन चुरा चुके हैं
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पहुंचकर पेंचकस व अन्य उपकरण से बाइक का लॉक तोड़ते थे। अब तक 100 से अधिक वाहन चोरी कर चुके हैं। गिरोह में शामिल कई बदमाशों की जानकारी पुलिस को मिली है जिनकी पहचान की जा रही है।
एटा और कासगंज में भी कर चुका है वारदात
पुलिस का दावा है कि गिरोह का सरगना नोएडा के अलावा एटा और कासगंज में भी कई वाहन चुरा चुका है। वह 2009 से वारदात कर रहा है। इस दौरान वह पांच से अधिक बार जेल भी गया। हर बार बाहर आते ही फिर वारदात करने लगा।












