लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक reshuffle किया है. राज्य में 46 आईएएस अधिकारियों और 27 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. यह फेरबदल सरकार द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है. जारी सूची में तीन मंडलायुक्त, एक सचिवालय के सचिव, दस जिलाधिकारी (डीएम) और छह मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शामिल हैं. इन तबादलों के साथ ही प्रदेश में प्रशासनिक कामकाज को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

तीन मंडलायुक्तों का तबादला
सरकार ने तीन मंडलों के कमिश्नर बदले हैं. मिर्जापुर के मंडलायुक्त आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला सचिवालय सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव के पद पर किया गया है. उनकी जगह आईएएस राजेश कुमार को मिर्जापुर का नया मंडलायुक्त बनाया गया है. इसी के साथ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दस जिलों के जिलाधिकारी बदले गए
इस तबादले में दस जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदला गया है. आईएएस कृतिका ज्योत्सना को जिलाधिकारी बस्ती नियुक्त किया गया है. हाथरस के जिलाधिकारी राहुल पांडे को विशेष सचिव राज्य कर विभाग बनाया गया है. वहीं कौशांबी के जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी को विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय की जिम्मेदारी दी गई है. बलरामपुर और कौशांबी जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं, जबकि वाराणसी, मिर्जापुर और बस्ती में नए अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन बदलावों के साथ सरकार ने जिले स्तर पर प्रशासनिक निगरानी को और प्रभावी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है.
छह जिलों के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) बदले गए
मुख्य विकास अधिकारियों में भी बड़ा बदलाव किया गया है. आईएएस वंदिता श्रीवास्तव को सीडीओ कुशीनगर बनाया गया है. प्रखर कुमार सिंह को सीडीओ वाराणसी नियुक्त किया गया है. वहीं सीडीओ रामपुर नंद किशोर कलाल को वीसी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण बनाया गया है.
अन्य प्रमुख नियुक्तियां
वाराणसी में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए आईएएस हिमांशु नागपाल को नगर आयुक्त वाराणसी बनाया गया है. साथ ही आईएएस पूर्ण वोहरा को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस धनलक्ष्मी को डीजी मत्स्य विभाग बनाया गया है.
27 सीनियर पीसीएस अधिकारियों के तबादले
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल की बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 सीनियर पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इस सूची में एसडीएम और एडीएम स्तर के अधिकारी शामिल हैं. सरकार का उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक गतिशील और प्रभावी बनाना है. जारी आदेश के अनुसार, अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) बाराबंकी को अपर आयुक्त, मुरादाबाद मंडल नियुक्त किया गया है. वहीं निरंकार सिंह, जो अब तक अपर नगर आयुक्त नगर निगम गोरखपुर के पद पर कार्यरत थे, उन्हें अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) बाराबंकी के रूप में स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा अरविंद कुमार द्विवेदी, जो सचिव मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण मथुरा के पद पर तैनात थे, को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) फिरोजाबाद बनाया गया है.
सरकार का उद्देश्य प्रशासनिक दक्षता बढ़ाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर किए गए इन तबादलों को प्रशासनिक पुनर्गठन की दिशा में अहम माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, सरकार चाहती है कि विकास कार्यों की निगरानी और जनता से जुड़े कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की ढिलाई न हो. इसलिए जिलों में ऐसे अधिकारियों को भेजा गया है जिनका रिकॉर्ड उत्कृष्ट रहा है. इन तबादलों में कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं ताकि प्रशासनिक कामकाज में तेजी और पारदर्शिता लाई जा सके. सचिवालय स्तर पर भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं, जिससे निर्णय प्रक्रिया में गति आने की उम्मीद है.












