दिल्ली से सटे नोएडा के पॉश सेक्टर-108 इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब नाले में एक अज्ञात महिला का सिर और हाथ कटा शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-39 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, आज सुबह सेक्टर-82 कट के पास नाले में शव दिखाई देने की सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर पुलिस तुरंत पहुंच गई। पुलिस की टीम ने शव को नाले से बाहर निकलवाया। शव निकालने के बाद पुलिस भी सन्न रह गई। महिला की गर्दन गायब थी और दोनों हाथ भी नहीं थे। यही नहीं महिला के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। उसके पूरे शरीर पर सिर्फ बिछुवे मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि जांच में मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मृतका की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
खंगाले जा रहे CCTV
शव के दोनों हाथों की हथेलियां और सिर कटे हुए पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और करने के बाद शव को पहचान छिपाने के उद्देश्य से यहां फेंका गया है। पुलिस ने मामले की जांच ज लिए टीम का गठन कर दिया है और आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर एंगल से जांच की बात कह रही है।












