रतनलाल नगर में गुरुवार देर शाम कोचिंग से लौट रहे दसवीं के छात्र सार्थक चौधरी (15) की स्कूटी में इंटरनेट की टूटी हुई केबिल उलझ गई। इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर दूर जा गिरी। बिना हेलमेट स्कूटी चला रहा छात भी उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरा। हादसे में सिर पर गंभीर चोटें आईं। पीछे आ रहे दोस्तों ने कोचिंग टीचर को फोन कर हादसे की जानकारी दी। आनन-फानन मौके पर आए कोचिंग टीचर ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर आए परिजन उसे पहले नजदीकी अस्पताल और फिर हैलट ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।Trending Videos

गोविंद नगर 11 ब्लाॅक निवासी जतिन उर्फ चौधरी की दादानगर में कचरी और चिप्स बनाने की फैक्टरी है। उनके परिवार में पत्नी सोनम, बड़ा बेटा सार्थक और छोटा बेटा साकार था। सार्थक रतनलाल नगर स्थित द चिंटल्स स्कूल में दसवीं का छात्र था। वहीं, साकार इसी स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता है।
परिजनों के अनुसार सार्थक रतनलाल नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने अमन इंद्रा क्लासेज में स्कूटी से शाम चार से छह बजे तक कोचिंग पढ़ने जाता था। गुरुवार शाम को कोचिंग से छुट्टी होने पर वापस लौटते समय हादसा हो गया था।
गुरुवार शाम कोचिंग से छुट्टी के बाद में बर्रा चार पुल की ओर गया था। वह अपनी स्कूटी से था, जबकि अन्य दोस्त अपनी अपनी बाइक और स्कूटी से उसके पीछे चल रहे थे। दोस्तों के अनुसार जैना पैलेस के पीछे वाली सड़क पर एक पेड़ में टूटी हुई इंटरनेट की केबिल बंधी थी। यह सड़क पर भी पड़ी थी।
वहां से गुजरने के दौरान उसकी तेज रफ्तार स्कूटी में केबिल उलझ गई। अचानक हुई इस घटना से वह संतुलन खो बैठा और उछल कर सिर के बल सड़क से जा टकराया। गिरते ही उसके सिर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। उसे लहुलुहान हालत में देखकर दोस्तों के होश उड़ गए।
वह रो-रोकर राहगीरों से उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए मदद मांगने लगे। इस बीच एक छात्र ने कोचिंग शिक्षक टीचर अमन खट्टर को हादसे की सूचना दी। वह मौके पर आए और छात्र की मां सोनम को घटना की जानकारी दी। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोटस्मार्टम के लिए भेज दिया है।












