त्तराखंड अपर पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, छह दिसंबर से होंगे एग्जाम

Sanchar Now
2 Min Read

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आखिरकार अपर पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए पहले ही आवेदन कर दिया था, वे अब अपना प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

6 से 9 दिसंबर तक होंगे मुख्य परीक्षा के एग्जाम

मुख्य लिखित परीक्षा 6 दिसंबर 2025 से 9 दिसंबर 2025 तक राज्य के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा की शिफ्ट, सेंटर कोड और पूरा पता स्पष्ट रूप से दर्ज है। इसलिए परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड जरूर ध्यान से पढ़ें।

एडमिट कार्ड में उपलब्ध महत्वपूर्ण विवरण

डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का—

नाम

पिता का नाम

जन्म तिथि

श्रेणी (GEN/OBC/SC/ST/EWS)

लिंग

रोल नंबर व आवेदन संख्या

उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर

इन सभी विवरणों का सही होना बेहद जरूरी है, क्योंकि परीक्षा के दौरान इन्हीं की पहचान मूल दस्तावेजों से की जाएगी।

परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज

परीक्षा दिवस पर उम्मीदवार को साथ लाना होगा:

✔ प्रिंटेड प्रवेश पत्र (स्पष्ट फोटो के साथ)

✔ एक वैध फोटो पहचान पत्र (आधार, पैन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)

✔ पासपोर्ट साइज की दो हाल ही में खींची गई फोटो

✔ नीला या काला बॉल प्वाइंट पेन

इनमें से किसी भी दस्तावेज की कमी पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

कैसे डाउनलोड करें UKPSC Upper PCS Mains Admit Card 2025?

  • सबसे पहले यूपीकेएससी की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद Admit Card या Latest Updates सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां Upper PCS Mains Admit Card 2025 लिंक चुनें।
  • अपना Registration Number, Date of Birth और Captcha Code भरें।
  • अब Submit पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
पढ़ें  1 करोड़ के नकली स्टाम्प, प्रिटिंग प्रेस…40 साल से कर रहा था धंधा, 84 साल के कमरुद्दीन की कहानी
Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment