बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में चोरी की एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ एक चोर अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल छोड़कर वार्ड सदस्य की बुलेट लेकर फरार हो गया। घटना रविवार देर रात कोतवाली नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 में हुई और यह पूरी चोरी घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

कैसे हुई वारदात?
वार्ड मेंबर योगेश गुप्ता के घर के बाहर उनकी बुलेट मोटरसाइकिल खड़ी थी। देर रात एक चोर स्प्लेंडर बाइक से वहां पहुंचा। उसने अपनी स्प्लेंडर बुलेट के आगे खड़ी की, कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद आराम से बुलेट स्टार्ट की और लेकर फरार हो गया, वहीं अपनी स्प्लेंडर छोड़कर चला गया।
सोमवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने बाइक गायब देखी, तो फुटेज चेक किया जिसमें चोर की करतूत साफ दिखाई दे रही है।
पुलिस कर रही तेजी से जांच
सूचना मिलते ही नगर पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज कब्जे में लेकर चोर की तलाश शुरू कर दी। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। चोर की पहचान CCTV फुटेज से की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय लोगों में बढ़ती चोरी को लेकर आक्रोश
वार्ड सदस्य योगेश गुप्ता ने कहा कि शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएँ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।










