WPL ऑक्शन में हुई पैसों की बरसात, दीप्ति शर्मा समेत इन 5 खिलाड़ियों पर लगी करोड़ों की बोली

Sanchar Now
3 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हालिया वर्ल्ड कप खिताब जीतने के उत्साह के बीच, वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के लिए ऑक्शन का आयोजन किया गया। इस मेगा ऑक्शन में सभी 5 WPL फ्रेंचाइजी ने वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों पर जमकर दांव लगाया। चूंकि कुछ खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर लिया गया था, इसलिए नीलामी में बिकने वाले खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें थीं। WPL टीमों ने भारतीय टीम के इन सितारों को रिटेन करके या खरीदकर उनके कौशल और वर्ल्ड कप में किए गए प्रदर्शन का सम्मान किया।

ऑक्शन में सबसे महंगी भारतीय बनीं दीप्ति शर्मा

ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों पर बोली लगी, उनमें ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा सबसे आगे रहीं। उन्हें यूपी वॉरियर्ज ने ₹3.2 करोड़ की भारी-भरकम राशि पर राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करके वापस हासिल किया। यह राशि नीलामी में किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी बोली थी। इनके अलावा, कई अन्य वर्ल्ड कप नायिकाओं को भी टीमों ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया। आइए उन सङी खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।

  • रेणुका सिंह ठाकुर: तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को गुजरात जायंट्स ने ₹60 लाख में खरीदा।
  • श्री चरणी: युवा खिलाड़ी श्री चरणी को दिल्ली कैपिटल्स ने ₹1.30 करोड़ की अच्छी कीमत पर खरीदा।
  • हरलीन देओल: बल्लेबाजी ऑलराउंडर हरलीन देओल को यूपी वॉरियर्ज ने ₹50 लाख में अपने साथ जोड़ा।
  • स्नेह राणा: ऑलराउंडर स्नेह राणा को दिल्ली कैपिटल्स ने ₹50 लाख में खरीदा।
  • राधा यादव: स्पिनर राधा यादव को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ₹65 लाख में खरीदा।
  • अरुंधति रेड्डी: तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को मुंबई इंडियंस ने ₹75 लाख में रिटेन किया।
  • क्रांति गौड़: क्रांति गौड़ को यूपी वॉरियर्ज ने ₹50 लाख में खरीदा।
पढ़ें  एशिया कप 2025 चैंपियन बनी टीम इंडिया, 9वीं बार ट्रॉफी पर किया कब्जा; साथ में बनाया ये महारिकॉर्ड

रिटेन किए गए स्टार्स का जलवा

ऑक्शन से पहले ही, कई प्रमुख वर्ल्ड कप विजेताओं को उनकी फ्रेंचाइजियों ने बड़ी रकम पर रिटेन करके अपनी टीम का कोर बनाए रखा। इन रिटेन किए गए खिलाड़ियों ने भी करोड़ों रुपये कमाए:

खिलाड़ी टीम सैलरी/मूल्य स्थिति
स्मृति मंधाना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ₹3.40 करोड़ रिटेन
ऋचा घोष रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ₹2.75 करोड़ रिटेन
हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस ₹2.50 करोड़ रिटेन
जेमिमा रोड्रिग्स दिल्ली कैपिटल्स ₹2.20 करोड़ रिटेन
शैफाली वर्मा दिल्ली कैपिटल्स ₹2.00 करोड़ रिटेन
अमनजोत कौर मुंबई इंडियंस ₹1.00 करोड़ रिटेन

अनसोल्ड रहीं उमा छेत्री

इस उत्साह के बीच, विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री को ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला और वह अनसोल्ड रहीं। WPL 2026 का ऑक्शन यह दर्शाता है कि फ्रेंचाइजियां अब अनुभवी और फॉर्म में चल रहे भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखने के लिए बड़ी रकम खर्च करने को तैयार हैं। इन वर्ल्ड कप विजेताओं पर लगाए गए दांव से उम्मीद है कि आगामी WPL सीजन और भी रोमांचक होगा।

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment