उत्तरकाशी. पुरोला के पूर्व विधायक राजेश जुवांठा का निधन हो गया है. देहरादून के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. लंबी बीमारी के बाद उन्होंने 49 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके निधन से उनके क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनके निधन पर दुख जताया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राजेश जुवांठा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारजनों और समर्थकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है.
बता दें कि साल 2007 में पुरोला से कांग्रेस से विधायक चुने गए थे. बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे. उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि भी रही है. राजेश के पिता बर्फियलाल जुंवाठा मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में एकीकृत उत्तर प्रदेश में पर्वतीय विकासमंत्री थे. उनकी माता विकासनगर नगर पालिका की अध्यक्ष रह चुकी हैं.













