ग्रेटर नोएडा। पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में रहने वाले भारतीय तटरक्षक बल के नाविक को दोस्ती निभाना भारी पड़ गया। नाविक ने दोस्त की मदद के लिए अपने नाम पर बैंक से लोन लिया, लेकिन रकम मिलने के बाद दोस्त मुकर गया। आरोप है कि दोस्त ने उसके करीब 12 लाख रुपये हड़प लिए। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में ललित सैनी परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने न्यायालय को बताया कि वह भारतीय तटरक्षक बल में नाविक हैं। उनकी दोस्ती एक लॉजिस्टिक कंपनी के निदेशक मुकल हरित से हुई।
अगस्त 2022 में मुकुल हरित ने 10 लाख रुपये की व्यवस्था कराने की बात कही। उसने दावा किया कि सिविल स्कोर कम होने के कारण बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा, इसलिए दोस्त से अपने नाम पर लोन लेने की गुजारिश की। पीड़ित के अनुसार भरोसे में आकर उन्होंने बुलंदशहर स्थित एक बैंक से पांच साल के लिए ऑनलाइन 8.40 लाख रुपये का लोन लिया और 21 अक्टूबर 2022 को पूरी राशि आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दी। ललित का कहना है कि रुपये लेते समय आरोपी ने भरोसा दिलाया था कि वह चार महीने के भीतर रकम लौटा देगा और लोन की ईएमआई समय पर भरता रहेगा। कुछ समय बाद आरोपी ने जरूरत बताकर दो लाख रुपये और ले लिए। पीड़ित ने तय समय बीतने पर जब रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने व्यापार में नुकसान का हवाला देकर रुपये देने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन पीड़ित को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अब न्यायालय के आदेश पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मुकुल हरित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


