संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा में शीतकाल में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से क्यूब रूट फाउंडेशन द्वारा लुहारली स्थित टोल प्लाज़ा के तत्वावधान में सामाजिक उत्थान एवं कल्याण कार्यक्रम आयोजित किया गया। टोल प्लाज़ा के समीप ग्राम कोट और नगला नैनसुख में कुल 140 कंबलों का वितरण किया गया।
इस सेवा कार्य का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय लोगों को मिला। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी नजर आई। आयोजकों ने बताया कि समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करना उनकी प्राथमिकता है और भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।
कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य लोग और टोल प्लाज़ा के अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार जताया।


