य भानुशाली से अलग होने के बाद माही विज सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं। वह आलोचकों को जवाब दे रही हैं। और अब अपने सबसे करीबी दोस्त नदीम को जन्मदिन की बधाई भी दी है। एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने रेड हार्ट इमोजी से लेकर उनको ‘आई लव यू’ तक कहा है। और इसका कमेंट सेक्शन भी बंद कर दिया है, जिससे ट्रोल्स या दूसरा कोई इंसान कुछ कह न सके।
माही विज ने नदीम को केक खिलाते हुए फोटो पोस्ट की है। इसके साथ लिखा है, ‘जिस शख्स को मैंने दिल से चुना उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं। वो शख्स, जो मेरे बिना बोले ही मेरी बातें सुन लेता है, जो मेरा साथ इसलिए नहीं देता क्योंकि उसे देना है, बल्कि इसलिए देता है क्योंकि वह देना चाहता है। तुम मेरा परिवार हो। तुम्हारे पास मैं सुरक्षित महसूस करती हूं। मेरे हमेशा के साथी हो। तुम सिर्फ मेरे सबसे अच्छे दोस्त ही नहीं, बल्कि मेरा सहारा, मेरी ताकत, मेरा घर हो।’
माही विज ने नदीम के लिए किया प्यारभरा पोस्ट
आगे एक्ट्रेस ने लिखा, ‘तुम्हारे साथ मैं जैसे रहना चाहूं, वैसे रह सकती हूं। फिर चाहे दुखी हूं, खुश हूं, इमोशनल हूं या फिर अधूरी। तुम मुझे हर तरह से अपना लेते हो। मैं प्यार महससू करती हूं। हां कभी-कभी हम एक-दूसरे से गुस्सा हो जाते हैं। लड़ते हैं। कभी-कभी हम कई दिनों तक बात नहीं करते। लेकिन चुप्पी चाहे कितनी भी लंबी हो जाए, वह हमेशा एक ही जगह आकर खत्म होती है- हम दोनों के बीच में। क्योकि हम दोनों ये बात जानते हैं कि नदीम और माही एक हैं।’
माही विज ने नदीम से कहा- आई लव यू
उन्होंने कहा, ‘हमारी आत्माएं एक-दूसरे से इस कदर जुड़ी हैं जिनको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। जीवन हमेशा आसान नहीं रहा है, लेकिन तुम्हारे साथ होने से सब कुछ हल्का, सब कुछ मजबूत, सब कुछ बेहतर हो जाता है। जब मैं कमजोर होती हूँ, तुम मेरा हाथ थाम लेते हो, जब मैं खुद पर भरोसा करना भूल जाती हूँ, तुम मुझ पर विश्वास करते हो, और तुम मुझे ऐसे प्यार करते हो जिससे मेरे वो हिस्से भी ठीक हो जाते हैं जिनके बारे में मुझे पता भी नहीं था कि वो टूटे हुए हैं। आई लव यू नदीम, सिर्फ इसलिए नहीं कि तुम कौन ह। बल्कि इसलिए कि तुम मुझे कैसा महसूस कराते हो। तुम मेरे साथ कैसे खड़े रहते हो, तुम मेरे दिल हो, मेरा घर हो, मेरा परिवार हो। आज और हमेशा।’


