संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के नागरिकों को जल्द ही शहर के प्रमुख चौराहों, ग्रीन बेल्ट और सड़कों के सेंट्रल वर्ज पर रंग-बिरंगे फूलों की छटा देखने को मिलेगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से इस वर्ष आयोजित होने वाली पुष्प प्रदर्शनी का थीम फ्लावर ‘कैलेंडुला’ तय किया गया है, जिसे पूरे शहर में प्रमुख स्थानों पर लगाया जाएगा।
दरअसल, प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर उद्यान विभाग ने इस दिशा में तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक संदीप चंद्रा ने ग्रीन बेल्ट, सेंट्रल वर्ज और गोलचक्करों को एडॉप्शन पर लेने वाली एजेंसियों के साथ बैठक की। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जिन चौराहों, ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज को एजेंसियों ने गोद लिया है, वहां अगले पांच दिनों के भीतर कैलेंडुला के पौधे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, ताकि निर्धारित समय पर फूल खिल सकें।

प्रधान महाप्रबंधक ने बताया कि आगामी 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को सिटी पार्क, ग्रेटर नोएडा में भव्य पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले पूरे शहर को थीम फ्लावर से सजाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे शहर की सुंदरता और आकर्षण और बढ़ सके।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में 40 गोलचक्कर, 45 ग्रीन बेल्ट और 17 सेंट्रल वर्ज विभिन्न एजेंसियों को एडॉप्शन पर दिए गए हैं। सभी एजेंसियों को समयबद्ध तरीके से कैलेंडुला के पौधे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उद्यान विभाग की टीम नियमित रूप से इसकी निगरानी करेगी और लापरवाही बरतने वाली एजेंसियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में उप महाप्रबंधक एसके जैन, वरिष्ठ प्रबंधक रामकुमार और अजित भाई पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्राधिकरण का उद्देश्य है कि पुष्प प्रदर्शनी से पहले पूरा ग्रेटर नोएडा फूलों से सजा नजर आए और शहरवासियों को एक सुखद, सौंदर्यपूर्ण अनुभव मिल सके।

