उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रदेश की विशिष्ट उपलब्धियों को सम्मानित करने की परंपरा के तहत इस वर्ष पांच विभूतियों को ‘यूपी गौरव सम्मान’ से नवाजा जाएगा। यह सम्मान प्रदेश के उन व्यक्तित्वों को प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर उत्तर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
इन विभूतियों को मिलेगा यूपी गौरव सम्मान
यूपी गौरव सम्मान से इस वर्ष अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, शिक्षाविद् और डिजिटल शिक्षा के अग्रदूत अलख पांडेय, साहित्यकार डा. हरिओम पंवार, समाजसेविका रश्मि आर्य और कृषि विशेषज्ञ डा. सुधांशु सिंह को सम्मानित किया जाएगा। सभी चयनित विभूतियों को 11 लाख रुपये की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र प्रदान किए जाएंगे।
अंतरिक्ष से शिक्षा तक, उपलब्धियों का गौरवशाली सफर
लखनऊ निवासी शुभांशु शुक्ला को नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान द्वारा प्रक्षेपण के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने और इतिहास रचने के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। प्रयागराज निवासी अलख पांडेय को वर्ष 2016 में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए ‘फिजिक्स वाला’ यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए चुना गया है।
साहित्य, महिला सशक्तीकरण और कृषि में योगदान
बुलंदशहर जिले के निवासी डा. हरिओम पंवार को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए यूपी गौरव सम्मान दिया जाएगा। वहीं मेरठ में श्रीमद् दयानंद आर्यकन्या गुरुकुल की स्थापना करने वाली रश्मि आर्य को महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। वाराणसी निवासी डा. सुधांशु सिंह को कृषि क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों और नवाचारों के लिए यूपी गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा।
प्रदेश की प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान और प्रेरणा
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर दिया जाने वाला यूपी गौरव सम्मान न केवल इन विभूतियों के योगदान को मान्यता देता है, बल्कि प्रदेश के युवाओं और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनता है। यह सम्मान प्रदेश की प्रतिभाओं, नवाचारों और समर्पण को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

