संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सात दिवसीय इलेक्ट्रॉथांन कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एमएसएमई भारत सरकार के निदेशक राकेश कुमार राय मौजूद रहे। राकेश कुमार राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रॉथांन एक बेहतर प्रयास है, लॉयड स्किल सेंटर बेहतर कार्य कर रही है। मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि आज जो अलग-अलग औद्योगिक इकाइयों के जरूरत के अनुसार इंजीनियर को तैयार किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राजीव शर्मा एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट जेबीएम समूह ने छात्रों को संबोधित करते हुए ई-व्हीकल के उपयोगिता के बारे में समझाया। लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉक्टर राजीव अग्रवाल ने इलेक्ट्रॉथांन के बारे में बताया,राजीव अग्रवाल ने बताया कि इलेक्ट्रॉथांन में एबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, आईआईएलम यूनिवर्सिटी ,शारदा यूनिवर्सिटी ,एकेजी कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में एसटी माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के निदेशक मनोज कुमार ने किया,कार्यक्रम 12 सत्रों में आयोजित किया गया।जिसमें विस्तार से इलेक्ट्रिक व्हीकल की जानकारी साझा किया गया और छात्रों को प्रेक्टिकल करके भी दिखाया गया। छात्रों के द्वारा तत्पश्चात इलेक्ट्रिक साइकिल असेंबल करके बनाया गया । छात्रों द्वारा बनाए गए साइकिल का परीक्षण किया गया जिसमें उसमें लगे बैटरी की क्षमता को जांचा गया, इस दौरान विशेष जोर दिया गया कि ई-साइकिल कैसे कम कीमत पर बाजार में आम लोगों के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है। साइकल रेस भी आयोजित किया गया। लॉयड स्किल सेंटर के द्वारा ट्रैक बनाया गया, जिसमें अलग-अलग कठिनाइयों को भी ट्रैक में शामिल किया गया।
इलेक्ट्रॉथांन 2023 का विजेता एबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद रहा जिसे ₹10000 नगद और ट्रॉफी प्रदान किया गया,वहीं उपविजेता लॉयड इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का टीम रहा जिसे ₹5000 नगद और ट्रॉफी दिया गया। संयोजक डॉ मनीष सारस्वत ने बताया कि इस कार्यक्रम में पैनल डिस्कशन के लिए गोदरेज समूह से संदीप सिंह,रमन भाटिया सर्वोटेक,भावना सहित कई ई-व्हीकल क्षेत्र के विशेषज्ञ लोग मौजूद रहे।पैनल डिस्कशन में ई-व्हीकल की चुनौतियां और भविष्य के संभावनाओं के बारे में चर्चा किया गया।
इस कार्यक्रम में लॉयड स्किल सेंटर से इरफान ,रवि कालरा अभिशांक, अश्विनी,नाजिम का योगदान सराहनीय रहा। डिन डॉक्टर एलन राव ,डॉक्टर जेएम गिरी सहित सैकड़ो छात्र और शिक्षक मौजूद रहे।