माफिया मुख्तार अंसारी के गृह जिले गाजीपुर में उसके करीबियों पर योगी सरकार का शिकंजा लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में उसके दो करीबियों पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है। शनिवार को मुख्तार अंसारी के करीबी अमित राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। रविवार को उसके करीबी और गैंग के सदस्य जाकीर हुसैन उर्फ विक्की की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई।
पुलिस के हत्थे चढ़े मुख्तार अंसारी के करीबी अमित राय की गिनती माफिया के गैंग आईएस-191 के सक्रिय सदस्य और गाजीपुर जिले के टॉप टेन अपराधियों में होती है। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल व कारतूस भी बरामद किया है। शनिवार को हुई उसकी गिरफ्तारी के विरोध में देर रात थाने पहुंचकर महिलाओं और पुरुषों ने हंगामा भी किया। इसमें पुलिस ने दो नामजद औ दो सौ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
वहीं, रविवार को मुख्तार गिरोह के सदस्य जाकीर हुसैन उर्फ विक्की की सदर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद में स्थित डेढ़ करोड़ की जमीन को प्रशासन ने कुर्क कर लिया। तहसीलदार सदर और सीओ सिटी गौरव कुमार के नेतृत्व में भारी सुरक्षा बल के साथ मुनादी कराकर भूमि भवन को कुर्क किया गया।
एसपी सिटी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। जाकीर हुसैन उर्फ विक्की मुख्तार अंसारी का सहयोगी था और गैंग में शामिल होकर अनेक अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था।
इस भूमि भवन में मदरसा का भी संचालन करता था। इस भूमि भवन की कीमत 41 लाख 29 हजार है जिसकी बाजारु कीमत डेढ़ करोड़ रुपया है। इसके खिलाफ कोतवाली और नन्दगंज थाने में गैंगस्टर समेत चार मुकदमे दर्ज है।