संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा की थाना दादरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने के शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी को पुलिस ने पीएनबी बैंक के एटीएम के पास से रेलवे रोड से गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंको के 22 एटीएम कार्ड व ₹105000 नगद बरामद की है।
दरअसल, एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा कार्ड देकर उस एटीएम से पैसे निकाल कर धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देता था इस गिरोह के द्वारा नोएडा, दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य क्षेत्रों में सैकड़ों घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। दादरी पुलिस ने बुधवार को शातिर आरोपी को बैंक के एटीएम के पास से गिरफ्तार किया।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के शातिर आरोपी को पुलिस ने रेलवे रोड के पास से गिरफ्तार किया है। गाजियाबाद निवासी आमिर सैफी को पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के पास से गिरफ्तार किया है। यह अपने गिरोह के साथियों के साथ मिलकर सैकड़ों घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी पर दिल्ली एनसीआर में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं पुलिस ने आरोपी के पास से ₹105000 नगद और 22 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि शातिर आरोपी गिरोह के साथ धोखाधड़ी करता था वह गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी अपने जीजा आबिद के साथ घटना को अंजाम देता था। वह दोनों मिलकर मौका पाकर एटीएम में आए लोगों को बहला-फुसलाकर पहले उनका एटीएम पिन देख लेते थे और फिर उनका एटीएम अपने पास रखें एटीएम कार्ड से बदल देते थे। उसके बाद वह एटीएम कार्ड से रुपये निकाल लेते थे और बचे हुए एटीएम की लिमिट अलग-अलग जगह से शॉपिंग करते थे। उसके साथी आबिद को गाजियाबाद पुलिस पहले ही धोखाधड़ी के मामले जेल भेज चुकी है।
आरोपी अमीर सैफी ने बताया कि उनके द्वारा नोएडा, गाजियाबाद सशीत दिल्ली एनसीआर में अलग-अलग जगह से करीब 100 से अधिक लोगों के साथ एटीएम बदलकर धोखाधड़ी की गई है। आरोपी ने बताया कि दादरी में भी उनके द्वारा कई बार लोगों को एसडीएम सदर का धोखाधड़ी की गई थी अब से करीब एक साल पहले इसी पीएनबी बैंक के एटीएम से धोखाधड़ी कर एटीएम बदल था उस एटीएम से उनके द्वारा कई दिन तक एटीएम की लिमिट के हिसाब से रुपये निकाले व शॉपिंग की। जो रुपये एटीएम से उन दोनों ने निकाले थे उनको दोनों ने आपस मे आधा-आधा बांट लिया जो रुपए आरोपी को मिले यह उसी एटीएम से निकाले हुए रुपये में से बचे हुए हैं।